सावधान! बीते 24 घंटे में 12 हजार से अधिक नए मामले
भारत में कोरोना की चौधी लहर ने लगभग दस्तक दे दी
भारत में बीते 24 घंटे में 12,213 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 58,215 एक्टिव केस हो गए हैं, जो कि कुल मामलों का करीब 0.13 प्रतिशत है। रिकवरी रेट राहत देने वाली है। देश में फिलहाल 98.65 प्रतिशत की दर से लोग स्वस्थ हो रहे हैं। हालांकि, इसमें भी हाल के दिनों में कमी देखी गई है। बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में कुल 7624 लोगों ने इस महामारी को मात दी है।
महाराष्ट्र में 4000 से अधिक मामले
अकेले महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,024 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इस दौरान दो की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में गुरुवार को इसकी जानकारी दी गई थी। इन्हीं नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,19,412 तक पहुंच गई है और मृतकों का आंकड़ा 1,47,877 है। इस बीच, 3,028 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इसी के साथ अब तक महामारी से उबर चुके कुल मरीजों की संख्या 77,52,304 हो गई है।
महाराष्ट्र के रिकवरी रेट में भी उल्लेखनीय रूप से गिरावट दर्ज की गई है, जो 97.89 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है। राज्य भर से अब तक 8,14,28,228 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 79,19,412 पॉजिटिव पाये गये हैं यानी कि 9.73 प्रतिशत।
दिल्ली में 1,375 नए मामले, संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। विभाग ने अपने नए बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई। मृतकों की कुल तादाद 26,223 है।