तालिबान और IS-K:तालिबान ने इस्लामिक स्टेट के कमांडर को शूट किया, धमाकों में शामिल होने का था आरोप
Cglive Report : अफगानिस्तान में तालिबान और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट्स खोरासन (IS-K) के बीच तनातनी और बढ़ गई है। काबुल के बाग्रामी इलाके में तालिबान ने IS-K के कमांडर को मार गिराया है। उसके एक साथी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
तालिबानी फोर्स IS-K के आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। दरअसल, 2014 से ही IS-K अफगानिस्तान में हो रही आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है। अब तालिबान शासन इसे बड़ा खतरा मान रहा है।
तालिबान शासन की दो टूक, बंद हों हमले
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने IS-K के कमांडर के मारे जाने की जानकारी दी है। मुजाहिद के मुताबिक, ऑपरेशन में उसे मार गिराया गया, जबकि उसके साथी को पकड़ लिया गया है। आतंकी संगठन का मारा गया यह कमांडर अपने साथियों के साथ मिलकर कई मस्जिदों और बौद्ध मठ को तबाह कर चुका है। तालिबान ने सीधे तौर पर कहा है कि अगर हमले बंद नहीं हुए तो आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।
क्यों आमने सामने हैं IS-K और तालिबान?
IS-K और तालिबान की दुश्मनी इस्लामिक स्टेट्स संगठन के अफगानिस्तान में सक्रिय होने के बाद बढ़ गई। यह एक विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें IS-K और तालिबान एक दूसरे के खिलाफ हैं। इस्लामिक स्टेट्स अपनी विचारधारा के चलते तालिबान शासन को झुकाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, तालिबान शासन पलटवार करते हुए आतंकी संगठन को तोड़ना चाहता है।