: झारखंड में गांव की सरकार बनाने के लिए फिर से 26 बूथों पर वोटिंग
कड़ी सुरक्षा में चक्रधरपुर में हो रहा मतदान
चक्रधरपुर (शीन अनवर) : झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के तीन बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है. मध्य विद्यालय, ईचाकुटी में तीन बूथ बनाये गये हैं. बूथ संख्या 278 में सुबह 9 बजे तक पुरुष 19 और महिला 19, बूथ संख्या 217 में पुरुष 27 और महिला 34 एवं बूथ संख्या 280 में पुरुष 130 तथा महिला 33 मतदाताओं ने मतदान किया है. मतदाताओं को गांवों से चार पहिया वाहन से मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा में वोटिंग हो रही है.
हजारीबाग के बरकट्ठा में 28.52 फीसदी मतदान
हजारीबाग (सलाउद्दीन) : झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 8 जिलों के 26 बूथों पर फिर से मतदान हो रहा है. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड की सलैया पंचायत में पुनर्मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. सुबह 9:00 बजे तक बरकट्ठा (सलैया) में 28.52% मतदान हुआ. मतदाता घर से निकलकर वोट कर रहे हैं.