: झारखंड में गांव की सरकार बनाने के लिए फिर से 26 बूथों पर वोटिंग

कड़ी सुरक्षा में चक्रधरपुर में हो रहा मतदान

चक्रधरपुर (शीन अनवर) : झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के तीन बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है. मध्य विद्यालय, ईचाकुटी में तीन बूथ बनाये गये हैं. बूथ संख्या 278 में सुबह 9 बजे तक पुरुष 19 और महिला 19, बूथ संख्या 217 में पुरुष 27 और महिला 34 एवं बूथ संख्या 280 में पुरुष 130 तथा महिला 33 मतदाताओं ने मतदान किया है. मतदाताओं को गांवों से चार पहिया वाहन से मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा में वोटिंग हो रही है.

मतदान केंद्र पर पहुंचे वोटर
मतदान केंद्र पर पहुंचे वोटर

हजारीबाग के बरकट्ठा में 28.52 फीसदी मतदान

हजारीबाग (सलाउद्दीन) : झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 8 जिलों के 26 बूथों पर फिर से मतदान हो रहा है. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड की सलैया पंचायत में पुनर्मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. सुबह 9:00 बजे तक बरकट्ठा (सलैया) में 28.52% मतदान हुआ. मतदाता घर से निकलकर वोट कर रहे हैं.

वोट करने के बाद बुजुर्ग वोटर
वोट करने के बाद बुजुर्ग वोटर

सरायकेला के चांडिल में 33 फीसदी वोटिंग

चांडिल/सिमडेगा (हिमांशु/रविकांत) : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल में सुबह 9 बजे तक कुल 33% मतदान हुआ. सिमडेगा जिले के केरसई प्रखंड के बूथ नंबर 55 में 9 बजे तक 116 मतदाताओं ने मतदान किया यानी पुरुष वोटर-59 एवं महिला वोटर-57, कुल मतदान प्रतिशत-23.67 फीसदी.

सिमडेगा के केरसई के बूथ नंबर 55 पर पुनर्मतदान शुरू

सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए केरसई प्रखंड की मतदान केन्द्र संख्या 55 में पंचायत समिति सदस्य के पद को लेकर पुनर्मतदान आज 7 बजे से शुरू हुआ. पंचायत समिति सदस्य के लिए अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा. आपको बता दें कि यहां गुमला के भरनो के प्रत्याशी का मतपत्र बंट गया था, जिस कारण चुनाव रद्द किया गया था. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोटिंग कर रहे हैं.

वोटिंग के लिए पहुंची महिला वोटर
वोटिंग के लिए पहुंची महिला वोटर

गांव की सरकार बनाने के लिए वोटिंग कर रहे मतदाता

गढ़वा (नंद कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए दोबारा वोटिंग हो रही है. गढ़वा जिले के रंका में सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है. मतदाता घर से निकलकर बूथ पर पहुंच रहे हैं. गांव की सरकार बनाने के लिए वोटिंग कर रहे हैं. मौके पर एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक एवं बीडीओ देवानंद राम मतदान केंद्र पर मौजूद हैं.

वोटिंग के लिए बारी का इंतजार कर रहे वोटर्स
वोटिंग के लिए बारी का इंतजार कर रहे वोटर्स

पंचायत समिति सदस्य के लिए हो रही दोबारा वोटिंग

चांडिल (हिमांशु गोप) : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल के पथरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तरी एवं दक्षिणी के बूथों पर पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवारों का बैलेट पेपर अन्य जिले का आ गया था. इसमें चुनाव चिन्ह ठीक था, लेकिन प्रत्याशियों का नाम गलत था. हंगामा होने के बाद मतदान बंद करा दिया गया था. इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा को दी गयी थी. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आरवा राजकमल ने दो बूथों पर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रिपोलिंग का आग्रह किया था.

वोटिंग के लिए लाइन में खड़ीं महिला वोटर्स
वोटिंग के लिए लाइन में खड़ीं महिला वोटर्स

पंचायत चुनाव को लेकर बूथ पर मौजूद पदाधिकारी

बोकारो (नागेश्वर) : गोमिया में जिन केंद्रों पर मतदान हो रहा है, उनमें बूथ नबंर 208 में 224 पुरुष व 181 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार बूथ नंबर 209 में कुल 314 मतदाता हैं. इनमें 178 पुरुष व 136 महिला मतदाता हैं. एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार, गोमिया के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कपिल कुमार एवं सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप अनुराग‌ टोपनो मौके पर मौजूद हैं.

कड़ी सुरक्षा में वोटिंग
कड़ी सुरक्षा में वोटिंग

गोमिया प्रखंड की स्वांग दक्षिणी पंचायत के दो बूथों पर हो रहा मतदान

बोकारो (नागेश्वर): बोकारो जिला अतंर्गत गोमिया प्रखंड की स्वांग दक्षिणी पंचायत के दो बूथों पर आज फिर से मतदान हो रहा है. पंचायत समिति सदस्य के लिए दो बूथों पर तकनीकी कारणों से मतदान रद्द हो गया था. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिपराडीह में प्रशासनिक देखरेख में मतदान शुरू हुआ है.

प्रशासनिक देखरेख में हो रहा मतदान
प्रशासनिक देखरेख में हो रहा मतदान

पंचायत चुनाव के लिए दो बूथों पर हो रहा शांतिपूर्ण मतदान

चांडिल (हिमांशु गोप) : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चांडिल प्रखंड की चाबलीबासा पंचायत के पथराखुन उत्क्रमित मध्य विद्यालय के उत्तरी भाग एवं दक्षिणी भाग बूथ संख्या 76 एवं संख्या 77 में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रिपोलिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं.

वोटिंग करने के लिए लाइन में खड़े मतदाता

वोटिंग करने के लिए लाइन में खड़े मतदाता

झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए दोबारा मतदान शुरू

झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए दोबारा मतदान शुरू हो गया है. गढ़वा जिले के रंका में 1 बूथ पर पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा वोटिंग हो रही है. मतदान केंद्र पर मतदानकर्मियों के साथ-साथ वोटर्स भी पहुंच गये हैं और वोट कर रहे हैं.

चक्रधरपुर में 3 बूथों पर फिर से मतदान

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में 3 बूथों पर जिला परिषद सदस्य व मुखिया एवं गोइलकेरा के 1 बूथ पर पंचायत समिति सदस्य पद पर दोबारा वोटिंग हो रही है. गोड्डा के पोड़ैयाहाट के 1 बूथ पर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए दोबारा मतदान कराया जा रहा है. बोकारो के गोमिया में 2 बूथों पर पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान कराया जा रहा है.

झारखंड में 68.15 फीसदी हुई थी वोटिंग

झारखंड के 21 जिलों में पंचायत चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाता बिना किसी डर के मतदान करने घर से बाहर निकले. राज्य की 1,127 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार (14 मई, 2022) की सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 68.15 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी भी काफी देखी गयी थी.

वार्ड सदस्य के लिए फिर से चुनाव

चतरा के प्रतापपुर में 1 बूथ पर वार्ड सदस्य के लिए फिर से चुनाव कराया जायेगा. सिमडेगा के केरसई में 1 बूथ पर पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा वोटिंग हो रही है. सरायकेला के चांडिल में 2 बूथों पर पंचायत समिति सदस्य के लिए पुनर्मतदान कराया जा रहा है.

पंचायत चुनाव के लिए 26 बूथों पर फिर से मतदान

झारखंड में 16 मई को 8 जिलों में सुबह 7 बजे से 26 बूथों पर फिर से मतदान हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में मुखिया पद के लिए 14 बूथों पर 16 मई को पुनर्मतदान हो रहा है. गढ़वा जिले के रंका में 1 बूथ पर पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा वोटिंग हो रही है.

पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68.15 फीसदी वोटिंग

14 मई को झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया. इसमें 68.15 फीसदी वोटिंग हुई है.

झारखंड के 8 जिलों में आज पुनर्मतदान

झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार (14 मई) को संपन्न हो गया, लेकिन मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ जिलों के 26 बूथों पर 16 मई (सोमवार) को पुनर्मतदान का फैसला लिया है. इनमें हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, सरायकेला खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं.

पहले चरण के लिए कुछ ही देर में वोटिंग शुरू

 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड के आठ जिलों के 26 बूथों पर आज दोबारा वोटिंग हो रही है. इनमें हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, सरायकेला खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं. इन जिलों में कुछ ही देर में वोटिंग शुरू होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button