सोनिया और राहुल के साथ पहली पंक्ति में नजर आए मुख्यमंत्री,सोनिया ने कहा-पार्टी का कर्ज चुकाएं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में हिस्सा लेने राजस्थान के उदयपुर पहुंचे हुए हैं। यहां पार्टी के इस कार्यक्रम में भूपेश बघेल संगठन के दिग्गज नेताओं के साथ पहली पंक्ति में बैठे नजर आए। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बगल में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठे रहे।

सख्त जरुरत है। रोजाना काम करने के तरीके में बदलाव करना होगा। हमें अपनी निजी आकांक्षाओं को संगठन के हिताों के अधीन रखना होगा। पार्टी ने हम सभी को बहुत कुछ दिया है अब समय है कर्ज उतारने का। मैं समझती हूं कि इससे आवश्यक और कुछ नहीं है। साथियों मैं आप सबसे आग्रह करती हूं, कि अपने विचार यहां खुलकर रखें ,मगर बाहर सिर्फ एक ही संदेश जाना चाहिए। संगठन की मजबूती, निश्चय और एकता का संदेश हमें बरकरार रखना होगा।

हम साथ साथ हैं, वाली तस्वीर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री सिंहदेव एक साथ नजर आए।

अब कांग्रेस में एक परिवार को एक ही टिकट
कांग्रेस के इस चिंतन शिविर के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए अजय माकन ने कहा कि “एक परिवार, एक टिकट” की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। परिवार के दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिलेगा जब वह संगठन में कम से कम पांच साल काम करे। कोई भी व्यक्ति जो लगातार पद धारण कर रहा है उसे पद छोड़ना होगा और उस व्यक्ति के उसी पद पर वापस आने पर तीन साल की कूलिंग अवधि होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button