मुख्यमंत्रभूपेश बघेल सूरजपुर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं…
रायपुर,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सूरजपुर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों से कहा कि राजस्व अमले को निचले स्तर पर काम करने की जरूरत है, राजस्व रिकार्ड की दुरुस्ती और नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन उचित ढंग से समय सीमा पर पूर्ण हों।
वन अधिकार पट्टा के वितरण में सावधानी बरतें, वास्तविक हितग्राही को मिले।
पेयजल संकट पर नरवा योजना का लाभ दिख रहा है। नरवा प्रोजेक्ट में तेजी से कार्य करने की जरूरत है।
पंचायतों में काम सुधारने की जरूरत है।
सुमेरपुर में टीचर नहीं जाते, बिहारपुर में एवजीदार पढ़ा रहे हैं। शिक्षा विभाग में बहुत कार्य करने की जरूरत है।
अधिकांश अधिकारी अच्छा काम रहे हैं। जहां गड़बड़ी हो रही है, वहां सुधारने की जरूरत है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो होना चाहिए वही हो, जो नहीं होना चाहिए वो बिल्कुल न हो।
राजीव गान्धी किसान न्याय योजना की एक भी शिकायत नहीं मिली।
गोधन न्याय योजना में खरीदी से लेकर राशि वितरण तक की प्रक्रिया में सब ठीक।
गौठान में स्व सहायता समूह अच्छा काम कर रहे हैं।
शिक्षा में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सभी जगह तारीफ हो रही है।