जयराम नगर रेलवे स्टेशन के पीछे स्टोर रूम से रेलवे सम्पत्ती चोरी कर बेचने वाले आरोपी गिरफ्वतार कबाड़ संचालक की तलाश जारी
आरपीएफ की दबिश पड़ते ही मौका पाकर भागा कबाड़ दुकान संचालक, आरपीएफ कर रही तलाश
बिलासपुर. रेलवे सम्पत्ती चोरी के आरोपी रेलवे सम्पती को चोरी कर बेचने वाले चोर व कबाड़ी को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने जयराम नगर रेलवे स्टेशन के एसएसईपीवे स्टोर रूम में रखे 5 चैनल स्लीपर, 4 पुराना व 1 नया चैनल स्लीपर व मिसिंग चोरी कर ले गए थे। गिरफ्तार आरोपियों व कबाड़ी को गिरफ्तार कर आरपीएफ न्यायालय में पेश कर जांच को आगे बढ़ा रही है। आरपीएफ के अनुसार जयराम नगर रेलवे स्टेशन के स्टोर रूम से रेलवे सम्पत्ती चोरी हो गई थी। मामले की जांच के दौारन पता चला की रेलवे की चोरी गई सम्पत्ती को कुछ लोग कालिका नगर तिफ रा के ताज ट्रेडर्स कबाड़ दुकान में बेचा हैं, कबाड़ी माल को खपाने के लिए दूसरे शहर ले जा रहा है। सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने तिफरा कालका नगर स्थित ताज ट्रैडर्स में छापामार कार्रवाई करते हुए ट्रक संख्या सीजी 17 एच 2312 में की जांच में 4 नग चैनल स्लीपर को लोड किया गया था वही एक पिकअप वाहन संख्या सीजी 04 एलआर 9847 में 1 चैनल स्लीपर लोड कर किया जा रहा था। आरपीएफ ने घेराबंदी कर 6 लोगो को पकड़ लिया वही रेलवे सुरक्षा बल को चकम देकर कबाड़ संचालक शाहिद मेमन भाग निकला। गिरफ्तार संदेहियों से पूछताछ में पता चला की चोरी का स्लीपर विकास सारथी, लक्ष्मी प्रसाद व विकास सारथी ने जयरामनगर रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे स्टोर रूम से 13 मार्च की रात को चोरी किया है। आरपीएफ ने ताज ट्रेडर्स कबाड़ी दुकान के मैनेजर अब्दुल साजिद, मोहम्मद नजीर व आशुतोष नवरंग को 19 हजार में बेचने की बात को स्वीकर कर लिया। रेलवे एक्ट आरपीयूपी के तहत आरपीएफ गिरफ्तार कर लिया वही फरार कबाड़ दुकान मालिक की तलाश कर रही है।
रेलवे की सम्पत्ती चोरी होने की शिकायत लगातार सामने आ रही है। शिकायत के बाद रेलवे की सीआईबी व रेलवे सुरक्षा बल टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है। आगे की यह कार्रवाई चलती रहेगी।