रायपुर दक्षिण उपचुनाव के आखिरी दौर में सुनील सोनी का जनसंपर्क तेज, हर मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के अंतिम दौर में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का प्रचार अभियान तेज हो गया है। उन्होंने एक दिन में रोड शो और जनसंपर्क की रणनीतियों से अपनी लोकप्रियता बढ़ाई। सुबह 8 बजे से प्रचार शुरू होकर रात 12 बजे तक समीक्षा बैठक तक चलता है।

HIGHLIGHTS

  1. सुबह आठ बजे से शुरू हो जाता है सुनील सोनी का प्रचार, रात 12 बजे तक बैठकों का दौर।
  2. रायपुर दक्षिण उपचुनाव के अंतिम दौर में सुनील सोनी का हर वोटर तक पहुंचने का प्रयास।

 रायपुर। रायपुर दक्षिण का उपचुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशी मतदाताओं को साधने के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इसे देखते हुए नईदुनिया ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के प्रचार के तौर तरीके से लेकर उनकी रणनीतियों को समझने के लिए एक दिन उनके साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।

इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में हुए उनके रोड शो में उनकी लोकप्रियता देखते ही बन रही थी। कहीं कार्यकर्ता उनका तिलक लगाकर स्वागत कर रहे थे, तो कहीं फूलाें व मालाओं की बौछार उन पर हो रही थी। वहीं, लोग माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे।

इतना ही नहीं, लोगों में लोकप्रिय होने के साथ ही वे हर व्यक्ति को उनके चेहरे से पहचान रहे थे और प्रत्येक व्यक्ति के अभिवादन का वे बराबर से जवाब भी दे रहे थे। उनका यह रोड शो दोपहर दो बजे लाखे नगर से शुरू हुआ और देर रात नौ बजे खत्म हुआ।

वहीं, उनका चुनाव के दौरान एकमात्र लक्ष्य है कि वे हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करें और उन्हें अपने पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करें। इसी तरह पूरे विधानसभा उपचुनाव के दौरान उनका प्रचार-प्रसार चलता आ रहा है।

सुबह आठ बजे से शुरू हो जाता है प्रचार

सुनील सोनी का प्रचार सुबह आठ बजे से ही उनके निवास से शुरू हाे जाता है। कार्यकर्ता सहित पदाधिकारीगण उनके घर सुबह से ही पहुंच जाते हैं और वे सभी से फीडबैक लेने के बाद आगे की रणनीति तय करते हैं। वहीं, सुबह दो से तीन घंटे की यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे सुबह 11-12 बजे के बीच जनसंपर्क के लिए निकल जाते हैं और यह प्रचार-प्रसार देर रात तक नौ से दस बजे तक चलता है।

रात 12 बजे तक चुनाव कार्यालय में समीक्षा

दिनभर प्रचार-प्रसार करने के बाद वे रात में पुरानी बस्ती स्थित चुनाव कार्यालय तत्पर पहुंचते हैं। जहां मंडल अध्यक्षाें सहित सभी विधायकों व सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में मंथन किया जाता है। दिनभर के प्रचार-प्रसार की समीक्षा करने के बाद अगले दिन का शेड्यूल भी उसी हिसाब से तय किया जाता है। समीक्षा के दौरान मंडल अध्यक्षों से फीड बैक लिया जाता है।

शादी कार्यक्रमों में भी करते हैं शिरकत

नईदुनिया टीम ने उनका शेड्यूल देखा जिसमें प्रतिदिन उनका किसी न किसी शादी या फिर सामाजिक कार्यक्रम का शेड्यूल जरूर होता है। उनकी टीम के सदस्यों ने बताया कि जितने भी निमंत्रण उन्हें आते हैं, वे समय मिलने पर उसी अनुसार सभी में शिरकत करते हैं। इसके अलावा अन्य सामाजिक बैठकों सहित सभी कार्यक्रमाें में समय निकालकर जाने का प्रयास भी वे करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button