एक्टिवा सवार दंपती को मारी टक्कर … जोरदार टक्कर से 15 फीट हवा में उछला मासूम, गाड़ी के नीचे आ कर घिसटता गया
मध्य प्रदेश के जबलपुर में उखरी तिराहे पर हिट एंड रन जैसा मामला हुआ है। रात दस बजे दंपती सौरभ अग्रवाल व पत्नी सुरभि अग्रवाल तीन साल के बच्चे के साथ अहिंसा चौक से उखरी तिराहे की ओर जा रहे थे तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोर से टक्कर मार दी।
HIGHLIGHTS
- उखरी तिराहे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से मासूम की मौत।
- स्कार्पियो ने बड़ी ही निर्दयता से उसने हम सभी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।
- स्कॉर्पियो का नंबर ट्रेस किया तो मालिक का घर एकता चौक दिखाया।
जबलपुर (Accident In Jabalpur)। उखरी तिराहे पर मंगलवार की रात तेज रफ्तार कार ने एक मासूम की जान ले ली। स्कार्पियों कार ने एक्टिवा में सवार दंपती को टक्कर मारी। इस टक्कर में दंपती के हाथ से मासूम 15 फीट उछल कर गिरा और गाड़ी के नीचे काफी दूर तक घिसटता गया।
मां ने कहा मुझे मेरा बच्चा वापस चाहिए, पिता बोला- मार गया दरिंदा मेरे बच्चे को
इस हासदे में दंपती बुरी तरह से घायल हो गया है। पुलिस द्वारा मामले जांच करते हुए स्कार्पियो गाड़ी के चालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। थाने के सामने पुलिस प्रशासन को चूड़ियां दिखाईं। मां ने कहा मुझे मेरा बच्चा वापस चाहिए। पिता ने कहा मार गया दरिंदा मेरे बच्चे को।
सभी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और आगे तक घसीटता ले गया
हादसे में पति-पत्नी और उनका तीन साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दंपती ने बताया कि बड़ी ही निर्दयता से उसने हम सभी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और आगे तक घसीटता ले गया। मासूम को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
गाड़ी मालिक का घर एकता चौक दिखाया
पुलिस द्वारा जब स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर ट्रेस किया गया तो गाड़ी मालिक का घर एकता चौक दिखाया गया, जहां पर कुछ देर बाद पुलिस तो पहुंची वहीं अग्रवाल परिवार के स्वजन भी पहुंच गए और देखते ही देखते कुछ देर बाद घर के सामने भीड़ लगने लगी।
मांग थी कि चालक को गिरफ्तार किया जाए
सभी की यह मांग थी कि अभी के अभी गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया जाए, कुछ देर बाद पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले गई। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अभी भी गाड़ी चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार करने में लगी हुई है।
फ्लाई ओवर निर्माण कार्य होने की वजह से सड़क पर हर वक्त लगता है जाम
दमोहनाका पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य होने की वजह से उखरी रोड पर ट्रैफिक अधिक बना रहता है इस वजह से यहां हर दिन जाम लगता है। पुलिस की व्यवस्था भी यहां नकाफी रहती है। सड़क पर अवैध कब्जों से राहगीरों को और परेशानी होती है। जानकारों की मानें तो उखरी तिराहा लम्बा समय बीतने के बावजूद आज भी सकरा ही है।
दुकान संचालक भी अपने-अपने वाहन रोड पर ही खड़े कर देते हैं
आसपास स्थित दुकानों में आने वाले ग्राहक एवं स्वयं दुकान संचालक भी अपने-अपने वाहन रोड पर ही खड़े कर देते हैं। इसी बीच शाम को जब लोग अपने आफिस, स्कूल अथवा कॉलेज से घर लौटते हैं तो उसी वक्त यहां जाम लगने लगता है।
8 सितंबर 2022 को भी स्कार्पियो गाड़ी से बड़ा हादसा हुआ था
8 सितंबर 2022 को भी स्कार्पियो गाड़ी से बड़ा हादसा हुआ था जहां पर एक स्कॉर्पियो कार कछपुरा ब्रिज की ओर से विजयनगर की तरफ आ रही थी। वही विजय नगर से इयान कार में एक परिवार के सदस्य कछपुरा की ओर जा रहे थे।
दूसरी तरफ से आ रही इयान कार से टकरा गई स्कॉर्पियो
स्कॉर्पियो की रफ्तार ज्यादा थी जो डिवाइडर से टकराकर हवा में उछलते हुए दूसरी तरफ से आ रही इयान कार से टकरा गई।टक्कर लगने से कार में सवार एक महिला एवं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी।