Supercars In Indore: सुपरकार की दीवानगी… तीन ऐसी कारें, जो देश में सबसे पहले पहुंचीं इंदौर

इंदौर में सुपरकार के लिए लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। 2018 में शहर में जहां पांच से दस सुपरकारे थीं, वही अब इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है। इनमें तीन कारें तो ऐसी है जो देश में पहली बार इंदौर में ही आई हैं। तो आइये जानते हैं, कौन सी है ये सुपरकार।

इंदौर(Supercars in Indore)। इंदौर शहर में बढ़ती आबादी के साथ वाहनों की संख्या भी बढ़ी है। इसी के साथ बढ़ी है, सुपरकार्स के प्रति दीवानगी। आज इंदौर की सड़कों पर सुपरकार और एग्जोटिक कारों को सरपट दौड़ते देखा जा सकता है। इनमें से कई कारें ऐसी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।

इंदौर में लग्जरी कारों के प्रति दीवानगी का आलम कुछ इस तरह से भी समझा जा सकता है कि शहर में मौजूद तीन कारें ऐसी भी हैं, जिन्हें भारत में सबसे पहले इंदौर में डिलीवर किया गया था।

मालवा सुपरकार्स क्लब के फाउंडर अशेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि इंदौर में जितनी भी एग्जोटिक कारें हैं, वे मुंबई और दिल्ली से मंगवाई जाती हैं। इनमें फरारी, लैंबार्गिनी, मैक्लारेन, रोल्स रायस, पोर्शे, बैंटले सहित अन्य ब्रांड की कारें शामिल हैं। इन कारों के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मॉडल के अनुसार अलग-अलग हैं।

साल 2020 के बाद बढ़ा ट्रेंड

इंदौर में सुपरकार्स का चलन 2018 के बाद से शुरू हुआ। इस दौरान शहर में पांच-दस स्पोर्ट्स कारें ही हुआ करती थीं, लेकिन साल 2020 के बाद से सुपरकार की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई और आज इंदौर में 50 से ज्यादा लग्जरी कारें मौजूद हैं।

कस्टमाइजेशन भी महंगा

एक तरफ जहां इन सुपरकार की कीमत करोड़ों में हैं, वहीं इनका कस्टमाइजेशन भी महंगा है। इसका इंटीरियर लेदर 10 से 25 लाख रुपये तक होता है। इसमें अल्कनटारा लेदर की कीमत 10 से 20 लाख रुपये तक है। इसका पेंट भी पांच से 50 लाख रुपये तक होता है।

भारत में सबसे पहले इंदौर आई ये कार

लैंबार्गिनी हुराकन एडब्ल्यूडी ईवो कूपे

naidunia_image

  • इंदौर में आई : वर्ष 2020
  • कीमत : पांच करोड़ रुपये से अधिक।
  • खासियत : 2.9 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है।
  • टाप स्पीड : 325 किमी प्रतिघंटा।
  • इंजन : वी10 नेचुरली एस्पिरेटेड 5204 सीसी
  • पावर : 630 बीएसपी
  • सीटिंग कैपेसटी : 2

फरारी 296 जीटीएस (कन्वर्टेबल)

naidunia_image

  • इंदौर में आई : वर्ष 2023
  • कीमत : छह करोड़ रुपये से अधिक।
  • खासियत : 2.9 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है।
  • टाप स्पीड : 330 किमी प्रतिघंटा
  • इंजन : वी6 2992 सीसी हाइब्रिड
  • पावर : 819 बीएसपी
  • सीटिंग कैपेसिटी : 02

लैंबार्गिनी यूआरयूएस परफोर्मेंट

naidunia_image

  • इंदौर में आई : वर्ष 2023
  • कीमत : पांच करोड़ रुपये से अधिक।
  • खासियत : 3.3 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है।
  • टाप स्पीड : 306 किमी प्रतिघंटा
  • इंजन : 3999 सीसी
  • सीटिंग कैपेसिटी : 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button