5G Smartphones: 20 हजार से कम कीमत में मिलेंगे ये 5जी स्मार्टफोन
G Smartphones: आजकल मिड-रेंज फोन में काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में जिन लोगों को अच्छी परफॉर्मेंस और अच्छा कैमरा पसंद होता है वो लोग बजट को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये तक भी कर लेते हैं। अगर आप भी 20 हजार या उसके आस-पास की कीमत पर एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां बेस्ट ऑप्शन्स बताने जा रहे हैं। इन फोन में आपको 5 जी नेटवर्क भी मिलेगा। दरअसल 5G नेटवर्क आने के बाद से ग्राहक चाह रहे हैं कि नए फोन में अपग्रेड कर लिया जाए। ग्राहक नया 5जी स्मार्टफोन खरीदने के बारे में इसलिए सोच रहे हैं ताकि फास्ट स्पीड का इस्तेमाल किया जा सकते हैं। फोन खरीदते समय कई बातों का खास ख्याल रखना ज़रूरी होता है। ऐसे में प्रोसेसर भी एक बड़ा फैक्टर होता है। मीडियाटेक और स्नैपड्रैगन में से लोग क्वालकॉम पसंद करते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ फोन के बारे में।
iQoo के इस बेहद शानदार फीचर वाले फोन की मार्केट प्राइज 13,999 रुपये है। आपको इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर के साथ FHD+ रेजोल्यूशन मिलता है। वहीं, इसके अलावा इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के साथ 50 मेगापिक्सल का Eye ओटा फोकस मेन कैमरा मिलेगा।
Motorola Moto G71 5G
मोटोरोला के इस फोन की मार्केट प्राइज 18,690 रुपये है। इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC प्रोसेसर मिलेगा। 6जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज वाले इस फोन में 6.4 इंच की फुल HD+ स्क्रीन मिलती है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
वन फ्लस मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फोन में से एक है। इस फोन की मार्केट प्राइज 17,999 रुपये है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर वाले इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। पावर के लिए इसमें 33W SuperVOOC चार्जिंग तकनीक दी गई है।
Samsung Galaxy F23 5G
सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज के इस स्मार्ट फोन की मार्केट प्राइज 15,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी F23 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट मिलता है।फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, डिवाइस में फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी पावर 5,000mAh दी गई है।
Redmi Note 12 5G
मार्केट में 16,999 रुपये की कीमत पर मिल रहे इस फोन में 6nm स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 33W फास्ट चार्जर इन-बॉक्स और टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। कैमरे के तौर पर इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।