Panchayat Season 4: फुलेरा लौटने के लिए हो जाएं तैयार! शुरू हुई पंचायत के चौथे सीजन की शूटिंग
भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में दिल जीतने के बाद प्राइम वीडियो की पसंदीदा सीरीज पंचायत का चौथा सीजन फ्लोर पर आ गया है। फुलेरावासियों से मिलने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि शूटिंग शुरू हो चुकी है। तीन सक्सेसफुल सीजन के बाद फाइनली चौथे सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है। पंचायत 4 साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।
HIGHLIGHTS
- शूटिंग लोकेशन से फोटोज हुईं वायरल
- दीपक कुमार मिश्रा हैं पंचायत के डायरेक्टर
- आ गया पंचायत 4 का लेटेस्ट अपडेट
नए कलाकारों की हो सकती है एंट्री?
पंचायत सीजन 4 का निर्माण द वायरल फीवर (TVF) द्वारा किया गया है। पंचायत को दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया किया जबकि चंदन कुमार इसके राइटर हैं। दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने इसे डायरेक्ट किया है। सीरीज में प्यारे सचिव जी की भूमिका में जितेंद्र कुमार लीड रोल में नजर आते हैं।
कहानी में क्या होगा नया?
इस सीजन में पिछले सीजन की ही कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा जहां सचिव जी एग्जाम देने के लिए शहर चले जाते हैं और इस बीच प्रधान (नीना गुप्ता) के पति रघुवीर यादव पर कोई गोली चला देता है। पूरा मामला पॉलिटिक्स से जुड़ा हुआ है। पंचायत सीजन 4 में दिल को छू लेने वाला ह्यूमर, प्यारे पल और अपने आप में अनोखा ड्रामा देखने भी देखने को मिलेगा जो कहीं कहीं आपको इमोश्नल भी करेगा।
चौथा सीजन पूरी तरह से चुनाव पर आधारित होगा। इस सीजन में तीन कहानियां खासतौर पर हो सकती हैं। पहली चुनाव पर बवाल, दूसरा सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी और फिर कैट का रिजल्ट और तीसरा प्रहलाद चा का चुनाव में हिस्सा लेना या ना लेना।
कब आया था पहली सीजन?
इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। इसके बाद दूसरा सीजन 2022 में तीसरा सीजन साल 2024 में स्ट्रीम किया गया। पोस्ट प्रोडक्शन के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चौथा सीजन साल 2026 में रिलीज हो सकता है।