IND Vs NZ Test Pitch Report: बल्लेबाजों या गेंदबाजों किसको मिलेगी मदद? पढ़ें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। वानखेड़े की लाल मिट्टी की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद करती है, लेकिन बाद में स्पिनर्स को फायदेमंद होती है। दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। 2021 में दोनों टीमों का पिछला मुकाबला भारत ने जीता था।

HIGHLIGHTS

  1. अंतिम टेस्ट मैच 1 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
  2. भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन दौरे में निराशाजनक रहा।
  3. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना दोनों टीमों का लक्ष्य होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर को खेला जाएगा। मुंबई की पिच किस को बल्लेबाजों या गेंदबाजों को मदद करेगी? यह एक बड़ा सवाल है।

भारतीय टीम की इस दौरे में बल्लेबाजी बहुत ही निराशाजनक रही है। बेंगलुरु और पुणे में टीम के स्टार बल्लेबाज कुछ खास नहीं दिखा पाए। ऐसे में 12 साल बाद टीम को अपने ही घर पर टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच किसको मदद करने वाली है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है। ऐसे में यह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को ही फायदा पहुंचाती है। टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजों के लिए दो दिन पिच शानदार रहती है, लेकिन फिर उसके बाद यह पिच स्पिनर्स को मदद करती है। उसका कारण है कि बल्लेबाजी के दौरान पिच का खराब होना शुरू हो जाता है।

अब ऐसे में न्यूजीलैंड और भारतीय टीम की कोशिश यही होगी कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी जाए। खेल के आगे बढ़ने के बाद यह पिच खराब होती जाएगी, जिससे गेंदबाजों को फायदा पहुंचेगा।

2021 में मुंबई में आखिरी बार भिड़ी थीं दोनों टीमें

2021 में भारत और न्यूजीलैंड आखिरी बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़े थे। इस टेस्ट मैच को भारत ने 372 रनों से जीत लिया था। न्यूजीलैंड की तरफ एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button