BAN vs SA 1st Test Day 3: इंद्रदेव ने खिलाड़ियों को एक्शन के लिए तरसाया, तीसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश के पास 81 रन की बढ़त
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 81 रन की बढ़त बना ली है। टीम ने तीसरे दिन का खेल 101 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने फिफ्टी जड़ी जिसके चलते बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए हैं। मेहदी 87 और नईम हसन 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
HIGHLIGHTS
- BAN vs SA: पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश ने बनाई 81 रन की बढ़त
- BAN vs SA: बारिश के बाद खराब रोशनी ने मैच में डाली बाधा
- BAN vs SA: मेहदी हसन ने खेली अर्धशतकीय पारी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Bangladesh vs South Africa 1st Test Day 3। बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के चलते स्टंप्स कर दिया गया। तीसरे दिन बांग्लादेश ने स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका पर 81 रन की बढ़त बना ली है।
टीम ने तीसरे दिन 101 रन से आगे खेलना शुरू किया था। ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली, जिसके दम पर बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 283 रन बना लिए हैं। मेहदी 87 और नईम हसन 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
BAN vs SA 1st Test Day 3: बांग्लादेश की टीम ने साउथ अफ्रीका पर बनाई 81 रन की बढ़त