Karwa Chauth Moon Time: करवा चौथ पर किस समय निकलेगा आपके शहर में चांद जानें सही समय

Karwa Chauth 2024 Moon Rise Time: करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर सुबह 06 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी और 21 अक्टूबर को सुबह 04 बजकर 16 मिनट पर समापन होगा। यही कारण है कि 20 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ मनाया जा जाएगी।

HIGHLIGHTS

  1. सुहागिन महिलाओं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं व्रत
  2. दिनभर उपवास के बाद शाम को किए जाते हैं चंद्रमा दर्शन
  3. चंद्रमा की पूजा-आरती के बाद व्रत खोलती हैं महिलाएं

धर्म डेस्क, इंदौर (Karwa Chauth 2024 Chand Kab Niklega Time)। करवा चौथ की तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि 20 और 21 अक्टूबर, दोनों दिन है, लेकिन व्रत 20 अक्टूबर रविवार को रखा जाएगा।

इस दिन सुहागिन महिलाओं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए कठिन व्रत रखती हैं। दिनभर उपवास रखने के बाद शाम में चंद्रमा के दर्शन किए जाते हैं। छलनी में पति का चेहरा देखा जाता है। पूरा परिवार मिलकर चंद्रमा की पूजा करता है और फिर व्रत खोला जाता है।

naidunia_image

करवा चौथ पर कब होगा चंद्रमा का उदय – Karwa Chauth Moon Time

करवा चौथ पर जैसे-जैसे रात करीब आती है, सभी की नजर आसमान की तरफ टिक जाती है। हर कोई चंद्रमा के दर्शन करना चाहता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि करवा चौथ के दिन चंद्रमा का उदय कब होगा? पंचांग के अनुसार, करवा चौथ के दिन शाम 7 बजकर 55 मिनट पर चंद्रोदय होगा। हालांकि अलग-अलग शहरों में यह समय थोड़ा अलग हो सकता है। नीचे देखिए विभिन्न शहरों में चंद्रोयग का समय-

  • दिल्ली: रात 07:53 – Delhi Karwa Chauth Moon Time
  • नोएडा: रात 07:52 – Noida Karwa Chauth Moon Time
  • मुंबई: रात 08:36 – Mumbai Karwa Chauth Moon Time
  • कोलकाता: रात 07:22 – Kolkata Karwa Chauth Moon Time
  • चंडीगढ़: रात 07:48 – Chandigarh Karwa Chauth Moon Time
  • पंजाब: रात 07:48 – Punjab Karwa Chauth Moon Time
  • जम्मू: रात 07:52 – Jammu Karwa Chauth Moon Time
  • लुधियाना: रात 07:52 – Ludhiyana Karwa Chauth Moon Time
  • देहरादून: रात 07:24 – Dehradun Karwa Chauth Moon Time
  • शिमला: रात 07:47 – Shimla Karwa Chauth Moon Time
  • पटना: रात 07:29 – Shimla Karwa Chauth Moon Time
  • रांची: रात 07:31 – Ranchi Karwa Chauth Moon Time
  • लखनऊ: रात 07:42 – Lucknow Karwa Chauth Moon Time
  • कानपुर: रात 07:47 – Kanpur Karwa Chauth Moon Time
  • प्रयागराज: रात 07:42 – Prayagraj Karwa Chauth Moon Time
  • इंदौर: रात 08:15 – Indore Karwa Chauth Moon Time
  • भोपाल: रात 08:07 – Bhopal Karwa Chauth Moon Time
  • अहमदाबाद: रात 08:27 – Ahmedabad Karwa Chauth Moon Time
  • चेन्नई: रात 08:18 – Chennai Karwa Chauth Moon Time
  • बेंगलुरु: रात 08:30 – Bengluru Karwa Chauth Moon Time
  • जयपुर: रात 08:05 – Jaipur Karwa Chauth Moon Time
  • रायपुर: रात 07:43 – Raipur Karwa Chauth Moon Time

naidunia_image

बाजारों में दिखने लगी करवा चौथ की रौनक

करवा चौथ पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह गुलजार हो गए हैं। करवा चौथ की तैयारी को लेकर महिलाएं कोई कसर नहीं छोडऩा चाहतीं। यही कारण है कि बाजार में भीड़ उमडऩे लगी है। महिलाएं अभी से खरीददारी में जुट गई हैं।

मेहंदी लगाने वालों व ब्यूटी पालर्स पर एडवांस बुकिंग होने लगी है। सबसे अधिक ग्राहकी कपड़ा बाजार और आभूषण बाजार में हो रही है। हालांकि अभी भी त्यौहार में तीन दिन और शेष हैं। इसके बावजूद बाजार में जिस तरह से भीड़भाड़ दिखाई दे रही है, उससे अनुमान है कि विभिन्न शहरो में प्रतिदिन लाखों रुपये का कारोबार हो रहा है।

naidunia_image

खरीददारों की भीड़ सबसे अधिक साड़ियों की दुकानों पर नजर आ रही है। ज्यादातर महिलाएं करवाचौथ के लिए नई डिजाइन की साड़ियां तलाश रही हैं। इसके अलावा सर्राफा बाजार में भी काफी भीड़ है।

आभूषण विक्रेताओं की दुकानों पर स्थिति यह है कि ग्राहकों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल रही है क्योंकि सोने और चांदी के जेवर खरीदने में ग्राहक काफी समय लगाता है क्योंकि कीमतें अधिक होने के कारण एक बार पैसा लगाने से पहले कई बार अच्छी तरह से सोचकर ही जेवर खरीदने की मंशा ग्राहक की रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button