JEE Mains 2025 Exam: जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, चेक कर लें लेटेस्ट अपडेट
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। पेपर के सेक्शन में अब ऑप्शनल फार्मेट को खत्म कर दिया गया है। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अब बदले हुए पैटर्न के अनुसार ही अपनी परीक्षा की तैयारी करें जिससे एग्जाम के लिए तैयारी करने में कोई दिक्कत न हो।ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- साल में दो बार आयोजित होती है परीक्षा
- पहले सत्र के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
- पोर्टल पर जाकर कर पाएंगे आवेदन
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में जारी अपने लेटेस्ट नोटिफिकेशन में कहा है कि यह उचित समय पर जारी किया जाएगा। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि पहले सत्र के लिए जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in. पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।