‘कनाडा को 26 प्रत्यर्पण की लिस्ट भेजी, लॉरेंस गैंग के लोगों पर भी एक्शन लेने को कहा’, भारत ने ट्रूडो को फिर सुनाया
India Canada Row कनाडा की ओर से भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद अब भारत ने भी बदले में कनाडा पर इन सबके पीछे राजनीतिक मकसद होने का आरोप लगाया है। साथ ही विदेश मंत्रालय ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसने कनाडा से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों को गिरफ्तार करने को भी कहा था।
HIGHLIGHTS
- भारत ने कहा- कनाडा के पास भारत के कम से कम 26 प्रत्यर्पण अनुरोध लंबित।
- कहा- पिछले एक दशक या उससे भी अधिक समय से हैं लंबित।
एएनआई, नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक घमासान के बीच भारत ने एक और बड़ा आरोप कनाडा पर लगाया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कनाडा के पास भारत के कम से कम 26 प्रत्यर्पण अनुरोध लंबित हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘ये पिछले एक दशक या उससे भी अधिक समय से लंबित हैं।’ गौरतलब है कि कनाडा में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या से भारत को जोड़े जाने के बाद इस सप्ताह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और भी खराब हो गए हैं।