बाएं हाथ में सोना पहनने से जीवन में बढ़ सकती हैं समस्याएं,आभूषण पहनते समय किन बातों का रखें ध्यान
नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर ग्रह से संबंधित कोई ना कोई धातु मानी गई है। जिसका खास प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है। माना जाता है कि जहां एक तरफ तांबा, सोना, चांदी, प्लैटिनम और हीरा आदि का सही इस्तेमाल आपके जीवन में सुख-समृद्धि ला सकता है। वहीं ये धातुएं आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती हैं। इसलिए जो लोग सोने के आभूषण पहनते हैं उन्हें इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए अन्यथा जीवन में दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं…
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर ग्रह से संबंधित कोई ना कोई धातु मानी गई है। जिसका खास प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है। माना जाता है कि जहां एक तरफ तांबा, सोना, चांदी, प्लैटिनम और हीरा आदि का सही इस्तेमाल आपके जीवन में सुख-समृद्धि ला सकता है। वहीं ये धातुएं आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती हैं। इसलिए जो लोग सोने के आभूषण पहनते हैं उन्हें इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए अन्यथा जीवन में दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं…
3. बाएं हाथ में ना पहनें- सोने को प्रतिष्ठा का कारक और शास्त्रों में भी काफी प्रति पवित्र माना गया है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोने के आभूषण कभी भी बाएं हाथ में धारण नहीं करने चाहिए। यह नियम स्त्री तथा पुरुष दोनों के लिए लागू होता है। माना जाता है कि बाएं हाथ में सोना धारण करने से जीवन में नकारात्मकता आती है।
4. अनजान लोगों को न दें- शस्त्रों के अनुसार सोने का दान या किसी को तोहफे में देना काफी शुभ माना गया है। लेकिन ध्यान रखें कि सोने धातु की कोई चीज कभी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए। क्योंकि माना जाता है कि ऐसा करने से आपके स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ता है।