Youtube पर कुछ ऐसा-वैसा न देख लें बच्चे, एडल्ट सेटिंग को ऐसे कर सकते हैं इनेबल
बच्चों के हाथ में फोन देने पर खतरा बना रहता है कि कहीं वह यूट्यूब पर कुछ गलत कंटेंट न देख लें। इस स्थिति में माता-पिता को ज्यादा निगरानी रखनी पड़ती है। लेकिन अगर एक सेटिंग को इनेबल कर दिया जाए तो काफी हद तक एडल्ट कंटेंट ब्लॉक किया जा सकता है। यूट्यूब सेफ्टी के लिए इस फीचर को पेश करता है।
HIGHLIGHTS
- यूट्यूब पर एडल्ट कंटेंट ब्लॉक करने के लिए अपनाएं ये तरीका
- छोटे बच्चों के लिहाज से बड़े काम का है यूट्यूब का यह फीचर
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूब देखने की लत जैसे बड़े लोगों है, ठीक वैसे ही बच्चे भी इसके आदी हो चुके हैं। यूट्यूब पर कब घंटों बीत जाते हैं पता ही नहीं चलता। ऐसे में माता-पिता के लिए बड़ी चुनौती हो जाती है कि कहीं बच्चे यूट्यूब पर कुछ ऐसा-वैसा न देख लें। कई बार होता है कि बच्चों की फीड में एडल्ट कंटेंट आ जाता है, जो उनके लिए सही नहीं है। ऐसे में अगर एक सेटिंग को इनेबल कर दिया जाए तो एडल्ट कंटेंट ब्लॉक हो जाएगा और आप टेंशन फ्री बच्चे को फोन दे पाएंगे।
एडस्ट कंटेंट हो जाएगा ब्लॉक
यूट्यूब की तरफ से माता-पिता की इस दुविधा को दूर करने के लिए Restricted Mode नाम का फीचर पेश किया जाता है, जिसे इनेबल करने पर एडल्ट कंटेंट ब्लॉक हो जाता है। ध्यान रखें इस फिल्टर को ऑन करने से एडल्ट कंटेंट पर पूरी तरह लगाम नहीं लगती, लेकिन काफी हद तक यूट्यूब बच्चों के लिए सेफ हो जाता है। यूट्यूब पर इस सेटिंग को कैसे इनेबल किया जाता है। नीचे बता रहे हैं।