Anant Chaturdashi 2024 Wishes & Quotes: श्रीहरि की प्रियजनों पर बरसेगी कृपा, इन खूबसूरत संदेशों से दें अनंत चतुर्दशी की शुभकानाएं

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर इस साल कई शुभ संयोग बन रहे हैं। अनंत चतुर्दशी के साथ विश्वकर्मा पूजा और भाद्रपद पूर्णिमा भी एक ही दिन मनाई जाएगी। इस अवसर पर पूजा, जप-तप और दान-पुण्य करने से साधकों को विशेष फल की प्राप्ति होती है।

HIGHLIGHTS

  1. अनंत चतुर्दशी भाद्रपद माह में धूमधाम से मनाई जाती है।
  2. इस दिन भगवान गणेश का विसर्जन विधिपूर्वक किया जाता है।
  3. भगवान विष्णु की पूजा करने से इच्छित वरदान प्राप्त होता है।

धर्म डेस्क, इंदौर। Anant Chaturdashi 2024 Wishes Quotes Hindi: 17 सितंबर को वैदिक पंचांग के अनुसार अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2024 Quotes) मनाई जाएगी। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा और व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भक्ति भाव से पूजा करने पर साधक को अक्षय फल और मनोरथ सिद्धि प्राप्त होती है। इस मौके पर अपने खास लोगों को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं (happy Anant Chaturdashi 2024) भेजना ना भूलें। आपके लिए हम शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिनको आप शुभचिंतकों को भेज सकते हैं।

शुभकामना संदेश

1- कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना, पर मेरा दिल शीशे सा, मैं तो बस भगवान विष्णु का दीवाना।

Happy Anant Chaturdashi 2024!

2- श्रीहरि की ज्योति से सबको नूर मिलता है, और नारायण के द्वार पर पहुंचने से कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।

Happy Anant Chaturdashi 2024!

3- लाखों जन्म लेकर भी तुझे कुछ ना मिलेगा, तेरा आरंभ और अंत, दोनों नारायण की शरण में मिलेगा।

Happy Anant Chaturdashi 2024!

4- ताल बाजे, मृदंग बजे, हरि की वीणा गूंजे, अनंत चतुर्दशी के इस पावन अवसर पर, आपको ढेरों शुभकामनाएं।

Happy Anant Chaturdashi 2024!

5- विष्णु की माया में खो जाऊं, कलयुग की कहानी बन जाऊं, अगर भगवान की कृपा हो जाए, तो अर्जुन सा धनुर्धर बन जाऊं।

Happy Anant Chaturdashi 2024!

6- ना जीने की खुशी, ना मौत का गम, जब तक है दम, नारायण के भक्त रहेंगे हम।

Happy Anant Chaturdashi 2024!

7- श्रीहरि हैं सबके दाता, विष्णु जी ही भाग्यविधाता, जब कोई और काम नहीं आता, नारायण ही साथ निभाता।

Happy Anant Chaturdashi 2024!

8- भगवान विष्णु की छाया बनी रहे आपके ऊपर, जो आपकी किस्मत बदल दे, वह सब आपको मिले, जो आपने कभी नहीं सोचा।

Happy Anant Chaturdashi 2024!

9- वैरागी बनकर जग छूटे, सन्यासी बने तो शरीर छूटे, पर श्याम से प्यार हो जाए तो धरती के सारे बंधन छूट जाएं।

Happy Anant Chaturdashi 2024!

10- ना स्वर है, ना सरगम, ना लय और ना तराना, बस भगवान विष्णु के चरणों में फूल चढ़ाना है।

Happy Anant Chaturdashi 2024!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button