Weather Update: एमपी-यूपी और दिल्ली में जमकर बरस रहे मेघ, आज कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें अपडेट
Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बना है। इसके ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ होते हुए पूर्वी मध्यप्रदेश में पहुंचने की संभावना है। 16 सितंबर से एमपी में बरसात का एक और दौर शुरू हो सकता है।
HIGHLIGHTS
- उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट।
- देहरादून में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी।
- भोपाल में 72 घंटे में 5.5 इंच से ज्यादा बारिश।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। Weather Update Today, 13 September 2024: इस वर्ष मानसून काफी सक्रिय है। इस वजह से कई प्रदेशों में जमकर मेघ बरस रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गुरुवार को दिनभर बारिश हुई। आज (शुक्रवार) को भी बरसात को लेकर अलर्ट है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं, आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम यूपी और उसके आसपास के इलाकों में बना दबाव 12 सितंबर को शाहजहांपुर से लगभग 70 किमी दक्षिण-पश्चिम, हरदोई से 90 किमी पश्चिम और बरेली से 100 किमी दक्षिण में केंद्रित था। शुक्रवार को इसके कमजोर होने की संभावना है।
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी कई इलाकों में बरसात होगी। 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में वर्षा की संभावना है। वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
राजस्थान के कई स्थानों पर अलर्ट
राजस्थान के कई जिलों में बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। आईएमडी ने भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को राजाखेडा में सर्वाधिक 237 मिमी बारिश दर्ज हुई।
धौलपुर में 186 मिमी, सवाई माधोपुर में 159 मिमी और अकलेरा में 130 मिमी बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मध्यप्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन दक्षिण-पश्चिमी यूपी के ऊपर पहुंच गया है। इससे भारी बारिश लगातार हो रही है।
मध्यप्रदेश के 15 जिलों में बाढ़ के हालत
एमपी में बारिश कहर बनकर बरस रही है। राजगढ़ के ब्यावरा में 14.50 इंच बारिश हुई। वहीं, पन्ना, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, गुना, सागर, बालाघाट, राजगढ़, रायसेन, नरसिंहपुर और दमोह में बाढ़ के हालात है। डबरा में कोई लोग बाढ़ में फंसे है। इनका रेस्क्यू जारी है। राज्य में एनडीआरएफ की पांच टीमें अलग-अलग में तैनात हैं।