Last Rain In Chhattisgarh: रायपुर में सितंबर की बारिश का कोटा पूरा, छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे कम होगी बरसात
Last Rain In Chhattisgarh: मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके कारण तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। अभी प्रदेश में दक्षिण से नम हवाएं आ रही हैं, जिससे तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक कम हो गया है।
HIGHLIGHTS
- रायपुर में सितंबर महीने की औसत बारिश 235.5 मिमी है।
- रायपुर जिले में इस साल अब तक 966.5 मिमी बारिश हुई है।
- छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
रायपुर(Last Rain in Chhattisgarh)। रायपुर जिले में सितंबर में अब तक हुई बारिश से महीने का कोटा पूरा हो गया है। इस महीने अब तक सामान्य बारिश हुई है। सितंबर में अक्सर 12 तारीख के बाद ही अच्छी बारिश होती है। लंबे समय से यही ट्रेंड चलता आ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 10 सालों में सितंबर में हुई बारिश के आंकड़ें देखें तो 2019 में सबसे ज्यादा 492.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं 2023 में सबसे अधिक 377 मिमी बारिश हुई थी। 14 सितंबर 2021 को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 101.4 मिमी बारिश हुई थी। जिले में इस साल अब तक 966.5 मिमी बारिश हुई है।
औसत बारिश 235.5 मिमी
रायपुर में सितंबर माह की औसत बारिश 235.5 मिमी है। इस माह में सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक होती है। इस माह का सामान्य औसत अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस तथा औसत न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस होता है। हवा की औसत गति लगभग 5.4 किमी प्रति घंटा होती है।
आज के बाद कम होगी बारिश
आज उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार के बाद फिर से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास के इलाकों में स्थित है।
यह औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक द्रोणिका उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास के इलाकों पर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक जाती है और औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैली हुई है।