CG Weather: चक्रवाती सिस्टम से छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव, आज बारिश के संकेत, जानें IMD का अपडेट
छत्तीसगढ़ में लगातार नमी बनी हुई है, जिससे सोमवार को छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ जगहों पर गरज-चमक और वज्रपात भी हो सकता है। 24 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात का असर प्रदेश में दिख सकता है, जिससे बारिश की संभावना है।
HIGHLIGHTS
- छत्तीसगढ़ के मौसम पर बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर।
- आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक की संभावना।
- अगले सप्ताह तक छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहने की उम्मीद।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में नमी आना लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश में सोमवार को छींटे पड़ने के आसार है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में 24 से अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात का असर प्रारंभ होने की संभावना बन रही है। सोमवार को प्रदेश भर में बादल छाए रहेंगे। दोपहर, शाम गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
कई जिलों में छाए रहे बादल
रविवार को रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग का मानन है कि अलगे एक सप्ताह तक एेसा ही मौसम रहेगा।
बना हुआ है सिस्टम
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर अंडमान सागर के ऊपर स्थित है, इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर अंडमान सागर के ऊपर अगले 24 घंटे में बनने की संभावना है।
इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में मंगलवार की सुबह और उसके बाद चक्रवात के रूप में बुधवार को पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है।
उसके बाद इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए, और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा तट से दूर-पश्चिम बंगाल तट के ऊपर गुरुवार के सुबह पहुंचने की संभावना है। जिससे प्रदेश का मौसम बदल जाएगा।
वर्षा के मुख्य आंकड़े, मिलीमीटर में
गंगालूर-40, सरोना 30, तोकापाल-30, दुर्गकोंदल, अमलीपदर, भैरमगढ़, कुटरू, बड़ेराजपुर, मानपुर, अंतागढ़, बस्तर, बेलरगांव, नेरहरपुर-20, चारामा, मर्दापाल, लोहांडीगुड़ा, माकड़ी, छिंदगढ़, भनपुरी, मैनपुर, तोंगपाल, औंधी – 10 सेमी तथा एक-दो स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गयी।