मप्र में किसान न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस, एमएसपी बढ़ाने की मांग को लेकर जंगी प्रदर्शन की तैयारी
HighLights
- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर बोला हमला।
- किसानों की आय दोगुनी करने के भाजपा के वादे को बताया झूठा।
- उन्होंने कहा कि किसान इस सरकार की असलियत समझ चुके हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, महिला हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही कांग्रेस पार्टी अब किसानों के मुद्दों को लेकर किसान संगठनों के साथ सड़क पर उतरने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में 20 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश भर में किसान न्याय यात्रा निकालने जा रही है।
इसके तहत सभी जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता किसानों के साथ ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे।
कांग्रेस किसानों के लिए सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपये, गेहूं 2,700 रुपये और धान 3,100 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदने की मांग कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का भाजपा सरकार का वादा झूठा है और यह प्रदेश के किसानों ने देख लिया है।