Edible Oil Prices: आयात शुल्क बढ़ने की अटकलें, सोयाबीन व तेल मजबूत, देखें लेटेस्ट भाव

Edible Oil Prices: ड्यूटी में बढ़ोतरी की उम्मीद से केएलसी में कमजोरी देखने को मिली। हालांकि बाजार की उम्मीद अटकलों पर आधारित हैं क्योंकि सरकार ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है। विदेशी बाजारों में कमजोर दाम और ऊपरी स्तरों पर सुस्त डिमांड को देखते हुए खाद्य तेल में स्थिर या हल्की कमजोरी का अनुमान है।

HIGHLIGHTS

  1. मार्केट में जल्द ही शुल्क बढ़ने की उम्मीद है।
  2. मंडी में सोयाबीन की आवक कमजोर है।
  3. सोयाबीन तेल क भाव 955-960 रुपये प्रति 10 किलो।

 इंदौर। Edible Oil Prices: व्यापारियों की मांग और कृषि मंत्रालय की सिफारिश के बाद अब नीति आयोग ने भी खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाने के पक्ष में मत दिया है। बाजार को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही शुल्क बढ़ाने का निर्णय ले सकती है।

अब निजी कंपनियां कम दामों पर माल बेचने से बच रही है। भाव बढ़ने की उम्मीद में अब भी किसान,व्यापारियों और कंपनियों के पास काफी स्टॉक जमा है। इन दिनों मंडी में सोयाबीन की आवक कमजोर है। सोयाबीन के दाम कुछ मजबूत हुए हैं। इसी के चलते खाद्य तेलों के दामों में भी कमजोर ग्राहकी के बावजूद मंदी की स्थिति नहीं बन रही।

नए सोयाबीन की आवक होगी शुरू

गुरुवार को सोयाबीन तेल इंदौर 955-960 और पाम तेल 1012-1015 रुपये प्रति दस किलो पर रहा। 25-30 दिनों बाद नए सोयाबीन की आवक शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, पुराना स्टाक अधिक होने और नई आवक के दबाव के चलते कीमतों में ज्यादा तेजी की गुंजाइश नहीं है।

डालियन एक्सचेंज में गिरावट

चीन के डालियन एक्सचेंज में गिरावट दिख रही है। विदेशी बाजारों में कमजोर दाम और ऊपरी स्तरों पर सुस्त डिमांड को देखते हुए खाद्य तेल में स्थिर या हल्की कमजोरी का अनुमान है। मंडी में सरसों निमाड़ी (बारीक) 5700-5800, एवरेज सरसों बारीक 5300-5400, राइडा 500-5300, सोयाबीन 4400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल- (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1540-1560, मुंबई मूंगफली तेल 1560, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 955-960, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 915-920, इंदौर पाम 1012-1015, मुंबई सोया रिफाइंड 955, मुंबई पाम तेल 950, सोयाबीन डीगम 925, राजकोट तेलिया 2430, गुजरात लूज 1530-1540, कपास्या तेल इंदौर 945-950-945 रुपये।

प्लांट सोयाबीन भाव- अवी उज्जैन 4550, बंसल मंडीदीप 4525, बैतुल 4625, धानुका नीमच 4625, धीरेंद्र सोया 4625, दिव्य ज्योति 4525, हरिओम अमृत मंदसौर 4625, लाभांशी देवास 4521, आइडिया लक्ष्मी 4525, खंडवा 4525, मित्तल देवास 4475, एमएस नीमच 4625, नीमच प्रोटीन 4625, पतंजलि 4520, प्रकाश पीथमपुर 4500, प्रेस्टीज देवास 4550, रामा धरमपुरी 4450, राम जानकी देवास 4450, सांवरिया इटारसी 4600, महेश शिप्रा 4500, सोनिका मंडीदीप 4550, स्नेहिल देवास 4530, सूर्या फूड 4600, वर्धमान-अंबिका कालापीपल 4500, अंबिका जावरा 4600 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 2450, देवास 2450, उज्जैन 2450, खंडवा 2425, बुरहानपुर 2425,अकोला 3650 रुपये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button