तोता पालने वालों के लिए जरूरी खबर, वन विभाग ने जारी किया ये नया निर्देश, जान लीजिए तुरंत

पक्षी प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा पहले जारी किए गए निर्देश, जिनके तहत घरों में पाले गए तोते और अन्य पक्षियों पर कार्रवाई की बात कही गई थी, उसे फिलहाल वन विभाग ने स्थगित कर दिया है। इसका मतलब है कि अब जिन घरों में तोते हैं, वहां कार्रवाई नहीं होगी।

HIGHLIGHTS

  1. अभी जिन घर में तोते होंगे वहां नहीं होगी कार्रवाई।
  2. प्रतिबंधित पक्षियों की बिक्री पर वन विभाग करेगा कार्रवाई।
  3. घरों में पाले गए तोते व पक्षियों पर कार्रवाई का आदेश स्थगित।

रायपुर। घरों में पाले गए पक्षी प्रेमियों के लिए अभी खुशखबरी है। घरों में पाले गए तोता व अन्य पक्षी के संबंध में राज्य सरकार की ओर से पूर्व में जारी निर्देश को वन विभाग ने स्थगित कर दिया गया है। बशर्ते अभी जिन घर में तोते होंगे वहां कार्रवाई नहीं होगी। इसके लिए वन विभाग नई दिल्ली से तकनीकी मार्गदर्शन लिया जाएगा। हालांकि अभी प्रतिबंधित संरक्षण पाए गए वन पक्षियों की धड़ल्ले से हो रही बिक्री पर कानूनी कार्रवाई होगी।

दरअसल, कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ द्वारा पूर्व में 23 अगस्त को रायपुर जिला सहित प्रदेश में कानूनन संरक्षण पाए तोते एवं अन्य पक्षियों के धडल्ले से बिक्री के संबंध में कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। इसमें संशोधन करते हुए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संरक्षण) द्वारा सभी मुख्य वन संरक्षक एवं वन मंडलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है, जिसके तहत प्रतिबंधित संरक्षण पाए गए वन पक्षियों की धड़ल्ले से हो रही बिक्री पर वर्तमान में कार्रवाई करने को कहा गया है।naidunia_image

पहले जब्ती के साथ कार्रवाई का निर्देश

पहले वन मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक तोते तथा अन्य संरक्षित पक्षियों को कैद में रखना तथा खरीदी बिक्री करने वाले कार्रवाई करने कहा गया था। वन मुख्यालय ने घरों में तोता तथा संरक्षित पक्षी रखने वालों को सात दिन के भीतर अपने नजदीक वन कार्यालय के अधिकारी अथवा जू के अधिकारी से संपर्क कर उनके सुपूर्द करने का निर्देश जारी किया था। ऐसा नहीं करने पर वन विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा जिन घरों में तोता होंगे वहां जाकर जब्ती करने के साथ कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इससे घरों में पाले गए पक्षी प्रेमियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल वन विभाग ने स्थगित कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button