Anaj Mandi Bhav: अब मूंग और सूरजमुखी की MSP पर होगी खरीद, केंद्र सरकार ने इस राज्य को दी अनुमति
केंद्र सरकार ने कर्नाटक को 2024-25 के मार्केटिंग सीजन में मूंग और सूरजमुखी की खरीद की स्वीकृति दी है। मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 8682 रुपये प्रति क्विंटल और सूरजमुखी का 7280 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। कर्नाटक में उत्पादन बेहतर होने की उम्मीद है।
HIGHLIGHTS
- कर्नाटक में 2024-25 में मूंग और सूरजमुखी की खरीद होगी।
- मूंग का एमएसपी 8682 रुपये, सूरजमुखी का 7280 रुपये तय।
- अच्छी बारिश से कर्नाटक में उत्पादन बेहतर होने की उम्मीद।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। केंद्र सरकार ने कर्नाटक को 2024-25 के सीजन मार्केटिंग सीजन के दौरान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंग के साथ ही सूरजमुखी की खरीद करने की स्वीकृति दे दी है। कर्नाटक सरकार को भेजे एक आधिकारिक पत्र में केंद्र ने कहा है कि मूंग का एमएसपी 8682 रुपये प्रति क्विंटल नियत किया है। इस मूल्य स्तर पर राज्य सरकार को कुल 22,215 टन की खरीद करने की अनुमति दी गई है।
कर्नाटक सरकार को किसानों से 13,210 टन सूरजमुखी खरीदने के लिए भी कहा है, जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25 सीजन के लिए 7.7 प्रतिशत बढ़ाकर 7280 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। कर्नाटक खरीफ कालीन मूंग और सूरजमुखी के प्रमुख उत्पादक राज्यों में शामिल है। केन्द्र सरकार ने 2023-24 सीजन के मुकाबले 2024-25 के मार्केटिंग सीजन के लिए मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य केवल 1.6 प्रतिशत बढ़ाया है, क्योंकि इसमें पहले ही जोरदार बढ़ोतरी हो चुकी है। हकीकत यह है कि दलहन फसलों में सबसे ऊंचा समर्थन मूल्य मूंग का ही है।
कर्नाटक में मानसून की अच्छी बारिश होने से मूंग और सूरजमुखी का उत्पादन बेहतर होने के आसार है। मूंग की अगैती बिजाई वाली नई फसल की आवक अगले महीने शुरू हो सकती है। इंदौर में भी मूंग में बिकवाली कुछ कमजोर होने से मंडी में आवक घट गई, जिससे मूंग के दामों में सुधार देखने को मिला है। मूंग में करीब 100-200 रुपये की तेजी दर्ज की गई।
निमाड़ में मूंग पर बरसात से खराब होने की बात कही जा रही थी, लेकिन पता चला है कि अभी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। धूप निकलने से फसलों की स्थिति बेहतर हुई है। चना कांटे में ऊंचे दामों पर लेवाली कमजोर होने से भाव में आंशिक गिरावट रही।
चना कांटा 50 रुपये घटकर 7950 विशाल 7700-7750 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। काबुली चने में ऊंचे दामों पर अपेक्षित ग्रहाकी नहीं होने और हलके-मीडियम क्वालिटी के मालों की आवक अधिक होने से भाव में नरमी रही।
मंगलवार को काबुली चना कंटेनर में करीब 100 रुपये टूट गया। उड़द दाल में लेवाली अच्छी रहने से 100 रुपये की तेजी रही। कंटेनर में डालर चना 42/44 16300, 44/46 16000, 58/60 13300, 60/62 13200, 62/64 13100 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।
दलहन
चना कांटा 7950 विशाल 7700-7750, डंकी चना 6900-7500, मसूर 5900, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11400-11500, कर्नाटक 11400-11600, निमाड़ी तुवर 9500-10800, मूंग नया गर्मी 8000-8300 एवरेज 7200-7700, मूंग बोल्ड गर्मी 8200-8400, उड़द बेस्ट बोल्ड 9000-9200, गर्मी उड़द 8600-8800 मीडियम 7000-8000, हलका उड़द 3000-5000 टोली 3600-3650 रुपये क्विंटल।
दालों के दाम
चना दाल 9100-9200 मीडियम 9300-9400 बेस्ट 9500-9600, मसूर दाल 7150-7200 बेस्ट 7300-7400, मूंग दाल 9600-9700 बेस्ट 9800-9900, मूंग मोगर 10300-10400 बेस्ट 10500-10600, तुवर दाल 13300-13400 मीडियम 14400-14500 बेस्ट 15100-15300 ए. बेस्ट 16100-16200 ब्रांडेड तुवर दाल नई 16400, उड़द दाल 10900-11000 बेस्ट 11100-11200 ,उड़द मोगर 10600-10700 बेस्ट 10800-10900 रुपये।
इंदौर चावल भाव
दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9500-10500, बासमती दुबार पोनिया 8000-9000, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4700-5100 रु. क्विंटल बिका।