KL Rahul Retirement Post: क्या क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे केएल राहुल… इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मुझे एक एलान करना है’

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब घरेलू सीजन की शुरुआत होने जा रही है। बांग्लादेश की टीम सितंबर-अक्टूबर में 2 टेस्ट और 3 टी-20 मुकाबले खेलने भारत आ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम सिलेक्शन पर अभी से माथापच्ची शुरू हो गई है।

HIGHLIGHTS

  1. दलीप ट्रॉफी में केएल राहुल को बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया
  2. विकेटकीपर के रूप में शामिल नहीं किए जाने के बाद अटकलें तेज हैं
  3. टेस्ट के अलावा केएल राहुल ने वनडे में भी शानदार प्रदर्शन किया है

एजेंसी, नई दिल्ली। KL Rahul Retirement Instagram Post: बांग्लादेश के लिए टेस्ट टीम की घोषणा के बीच केएल राहुल का नाम लगातार चर्चा में है। हर तरफ यही सवाल है कि क्या केएल राहुल को टीम में स्थान मिलेगा। इस बीच, विकेटकीपर बल्लेबाज की ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस की धड़कन बढ़ा दी है।

केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे एक घोषणा करना है। साथ बने रहिए।’ इसके साथ ही चर्चा होने लगी है कि क्या राहुल क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। 32 वर्षीय केएल राहुल ने 50 टेस्ट में 2863 रन बनाए हैं। साथ ही, विकेट के पीछे 62 कैच भी लपके हैं।

बीसीसीआई भी कर रहा केएल राहुल की अनदेखी?

इस बीच, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा भी केएल राहुल की अनदेखी की जा रही है। आकाश चोपड़ा ने फैन्स का ध्यान दिलाया कि किस प्रकार दलीप ट्रॉफी के लिए केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर नहीं, बल्कि बैटर टीम में स्थान दिया गया है।

केएल राहुल दलीप ट्रॉफी में टीम ए में शामिल हैं। उनके नाम के आगे WK (विकेटकीपर) नहीं लिखा गया है। टीम में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बताया गया है। मतलब, राहुल टीम में बल्लेबाज के रूप में शामिल किए गए हैं।

naidunia_image

दलीप ट्रॉफी से तय होगा, कौन विकेटकीपर खेलेगा

  • बांग्लादेश दौर पर जल्द ही टीम इंडिया के एलान किया जाएगा।
  • विकेटकीपर के लिए कई दावेदार हैं, जिनमें राहुल का नाम भी है।
  • अन्य दावेदारों में ऋषभ पंत, केएल भरत, ईशान किशन शामिल हैं।
  • इन सभी खिलाड़ियों दलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया गया है।
  • यहां किए गए प्रदर्शन के आधार पर टीम में सिलेक्शन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button