TRAI: 1 सितंबर से कड़े एक्शन की तैयारी में ट्राई, दो साल के लिए बंद हो जाएंगे ये मोबाइल नंबर्स

फेक और स्पैम मैसेज भेजने वाली कंपनियों के लिए Telecom Regulatory Authority Of India (TRAI) ने बड़ा अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार फेक और स्पैम मैसेज भेजने वाली कंपनियों के नंबर्स बंद कर दिए जाएंगे। टेलीकॉम कनेक्‍शन भी काट दिया जाएगा।

HIGHLIGHTS

  1. TRAI ने जारी किए दो नियम
  2. एक्‍स हैंडल पर किया पोस्ट
  3. ब्लैकलिस्ट होaगी कंपनियां

टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर (Telecom Regulatory Authority of India)। फेक और स्पैम कॉल करने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार बड़ा एक्‍शन लेने जा रही है। इसके अनुसार, इस तरह के कॉल करने वाली कंपनियों के टेलीकॉम कनेक्शन काट दिए जाएंगे और कंपनी को दो साल के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा।

बता दे कि इसके लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार ये नियम 1 सितंबर से लागू होंगे। इस फेक और स्पैम कॉल को रोकने में मदद मिलेगी। टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय (Department of Telecommunications) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है, जिसमें इससे जुड़े नियम बताए गए हैं।

पहला नियम

इस नियम के अनुसार, यदि कोई संस्था स्पैम कॉल करते हुए पाई जाती है, तो इसके सभी दूरसंचार संसाधनों को काट दिया जाएगा और सभी दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा संस्था को 2 साल तक के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

 

यहां स्पष्ट कर दें कि विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रमोशन अथवा मार्केटिंग के लिए मोबाइल नंबर का उपयोग किया जाता है, ऐसे नंबर पर कार्रवाई की जाएगी।

naidunia_image

दूसरा नियम

ऐसा कोई भी संदेश, जिसमें URL/APK शामिल नहीं होगा, उसे फॉरवर्ड करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

naidunia_image

Whatsapp पर भी आते हैं प्रमोशनल मैसेज

कंपनियों द्वारा Whatsapp पर भी मार्केटिंग और प्रमोशनल मैसेज भेजे जाते हैं। कई बार ये मैसेज फ्रॉड भी होते हैं, ऐसे में ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर कई यूजर्स को नुकसान भी उठाना पड़ता है। आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है, जिससे आप ऐसे मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं।

  • आपके पास फ्रॉड मार्केटिंग मैसेज आ रहे हैं, तो इसे ब्लॉक कर सकते हैं।
  • यूजर्स के पास किसी भी नंबर को रिपोर्ट करने का ऑप्शन भी रहता है।
  • इस तरह के मैसेज के प्रति सावधानी बरते और इसे तुरंत ब्लॉक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button