Multibagger Stocks: इन कंपनियों के शेयर ने दिया छप्पर फाड़ के रिटर्न, 1 साल में दोगुना हुआ पैसा

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने मार्केट में गिरावट के बावजूद निवेशकों को धनवान बना दिया है। इन शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसा ही शेयर भारतीय बीमा कंपनियों का है। इन शेयरों में निवेश करने पर शानदार मुनाफा मिला है।

HIGHLIGHTS

  1. बाजार में गिरावट के बावजूद कई शेयरों में तेजी है।
  2. जीवन बीमा निगम के शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है।
  3. इस शेयर में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Multibagger Stocks: जीवन बीमा निगम के शेयर ने एचडीएफसी लाइफ और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, LIC का शेयर 18 जून 2023 को 620 रुपये से बढ़कर मंगलवार को 1,109.15 रुपये पर पहुंच गया।

HDFC LIFE ने निगेटिव रिटर्न दिया है। यह मंगलवार को BSE पर 646.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एक साल पहले एचडीएफसी का शेयर 666.55 रुपये था। ICICI प्रूडेंशियल लाइफ बीमा कंपनी ने 12% का रिटर्न दिया है। पिछले साल शेयर की कीमत 582 रुपये थी, जो 16 जून 2024 को बढ़कर 654.10 रुपये हो गई है।

 

SBI लाइफ इंश्योरेंस ने 23% रिटर्न दिया

पिछले एक साल में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 1,314 रुपये से बढ़कर 1,621.20 रुपये पर पहुंच गए, जिससे निवेशकों को 23 फीसदी का रिटर्न मिला है।

विश्लेषकों के अनुसार, भारतीय बीमा कंपनियां बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उभरने का फायदा नहीं उठा पाई है। एसबीआई के शेयर में इस साल 48% की बढ़ोतरी हुई है। कोटक महिंद्र बैंक के शेयर 18 जून 2023 को 1895 रुपये थे। यह मंगलवार को 1805.20 रुपये पर बंद हुए।

बीमा कंपनियों ने इन क्षेत्रों में निवेश किया

भारतीय इंश्योरेंस कंपनियों ने बीएफएसआई, आईटी और उपभोक्ता क्षेत्र में निवेश किया है। वैश्विक मानकों की तुलना में कम है। विश्लेषकों के अनुसार, बीमा कंपनियाां एलियांज, निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस और मेटलाइफ का बुनियाजी ढांचा क्षेत्र 15 से 30% तक का निवेश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button