Monsoon Update: दिल्ली पर मानसून मेहरबान… पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में भी होगी झमाझम, यहां पढ़ें IMD का ताजा अलर्ट
पिछले 24 घंटे के दौरान देश के लगभग सभी राज्यों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का यह दौर आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। मानसूनी गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश में बारिश फिर शुरू हो जाएगी तो, उत्तरी राज्यों में भी झमाझम होगी।
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में तापमान में आई गिरावट
- मध्य महाराष्ट्र में होगी मध्यम बारिश
- मध्य राजस्थान में भी होगी बारिश
Monsoon Update एजेंसी, नई दिल्ली। देशभर के लगभग सभी हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। कुछ क्षेत्रों में भारी तो कुछ में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज हल्की बारिश होगी। आईएमडी ने अन्य राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे और अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। पिछले कुछ दिनों में राजधानी में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले छह दिन अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।