अजीब घटना… घर पर अचानक हुई ‘मानव मल’ की बारिश, छत भी टूटी, कमरे में लगा ढेर, जानें क्या है पूरी घटना"/> अजीब घटना… घर पर अचानक हुई ‘मानव मल’ की बारिश, छत भी टूटी, कमरे में लगा ढेर, जानें क्या है पूरी घटना"/>

अजीब घटना… घर पर अचानक हुई ‘मानव मल’ की बारिश, छत भी टूटी, कमरे में लगा ढेर, जानें क्या है पूरी घटना

घटनाक्रम कनाडा है। रात के वक्त महिला के घर की छत पर कुछ भारी भरकम चीज गिरने की आवाज आई। सुबह उठकर देखा, तो छत में बड़ा छेद हो चुका था। पता चला कि गुजरते विमान से ठोस अवस्था में मल गिरा था।

HIGHLIGHTS

  1. 15 फीट दूर थी महिला की मां, बाल-बाल बचीं
  2. एयरलाइन्स के अधिकारियों तक पहुंचा मामला
  3. कई देश ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हैं

एजेंसी, टोरंटो। कनाडा में एक महिला ने अजीब दावा किया। स्टेफनी मूर का कहना है कि ऊपर से गुजर रहे विमान से भारी मात्रा में मल गिरा, जिसके कारण उनकी मां के घर की छत में बड़ा छेद हो गया।

स्टेफनी मूर के अनुसार, ऐसा लगा मानो छत पर मल का बारिश हो रही हो। इस घटनाक्रम के समय मां घर में सो रही थीं। वो बुरी तरह डर गईं। मां बाल-बाल बची, क्योंकि वे इस स्थान से महज 15 फीट दूर थीं।
 

36 साल की स्टेफनी मूर पेशे से टीचर हैं और क्यूबा से लौटने के बाद अपनी मां के साथ रह रही हैं। स्टेफनी मूर ने बताया कि दिन की रोशनी में देखने पर पता चला कि नुकसान कितना बड़ा हुआ है। उन्होंने इंश्योरेंस वाले के साथ ही छत की मरम्मत करने वाले को भी बुलाया। वे दोनों भी हालत देखकर हैरान रह गए। विमान से गिरा मल छत को फोड़ते हुए जमीन पर गिरा था।

naidunia_image

क्या होती है ब्लू आइस

विमान से मल का घरों पर गिरने का यह पहला मामला नहीं है। कई बार विमान जब हवा में होता है, तो लीक होने के कारण मल जमीन पर गिरता है। इसके लिए ‘ब्लू आइस’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। ब्लू इसलिए, क्योंकि मल के बैक्टीरिया को मारने के लिए एक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो नीले रंग का होता है।

naidunia_image

एयरलाइन्स के अधिकारियों तक पहुंचा मामला

  • यह मामला इतना बढ़ गया कि एयरलाइन्स के अधिकारियों को दखल देना पड़ा।
  • ट्रांसपोर्ट कनाडा के प्रवक्ता ने कहा कि वे महिला के दावे की जांच कर रहे हैं।
  • कई देशों में विमान से गिरने वाले मलबे की खबरों को गंभीरता से लिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button