Khandwa News: प्रतिबंधित मोरटक्का पुल पर भारी वाहनों से की जा रही थी अवैध वसूली, चौकी प्रभारी और आरक्षक निलंबित"/>

Khandwa News: प्रतिबंधित मोरटक्का पुल पर भारी वाहनों से की जा रही थी अवैध वसूली, चौकी प्रभारी और आरक्षक निलंबित

इंदौर-एदलाबाद हाईवे पर बना नर्मदा नदी पर बना पुराने मोरटक्का पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लगा है। बैन के बावजूद ट्रकों से दो-ढाई हजार तक वसूली कर उन्हें जाने दिया जा रहा था। मामले की शिकायत पर दो पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं।

HIGHLIGHTS

  1. पुराने मोरटक्का पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर है प्रतिबंध
  2. रात में लोड ट्रकों से वसूले जा रहे थे दो से ढाई हजार
  3. शिकायत के बाद चौकी प्रभारी और आरक्षक निलंबित

खंडवा। इंदौर-एदलाबाद हाईवे पर मोरटक्का स्थित नर्मदा पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध की आड़ में अवैध वसूली के आरोप में मोरटक्का चौकी प्रभारी और एक आरक्षक को एसपी मनोज कुमार राय ने निलंबित कर दिया है।

लोड ट्रकों से वसूले जा रहे थे दो से ढाई हजार

पुराने हो चुके मोरटक्का पुल से एनएचएआइ द्वारा 20 टन से अधिक भार वाले वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। आरोप है कि मोरटक्का पुल से प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहन रात में पुलिस की मिलीभगत से निकल रहे थे। इसके एवज में ट्रक चालक से दो हजार से ढाई हजार रुपये वसूले जा रहे थे। वाहन मलिक , ट्रांसपोर्टर और स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इसकी शिकायतें की जा रही थी।

इंदौर आइजी तक पहुंची शिकायत, एसपी ने की कार्रवाई

खंडवा के दौरे पर पहुंचे इंदौर आइजी ग्रामीण अनुराग तक शिकायत पहुंचने पर एसपी मनोज कुमार राय ने कार्रवाई की है। उन्होंने मोरटक्का चौकी प्रभारी शिवराम जाट और आरक्षक अंकित को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार खरगोन एसपी कर्मवीर शर्मा ने बड़वाह थाना के दो आरक्षको पर भी करवाई की है।

मोरटक्का पुल से भारी वाहनों को निकालने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी और आरक्षक को निलंबित किया गया है।

-राजेश सिंह रघुवंशी ,एडिशनल एसपी ग्रामीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button