उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बने ‘कॉप आफ द मंथ’, लापरवाही बरतने वाले तीन आरक्षकों पर गिरी गाज
कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और अशोभनीय आचरण पर तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर लाइन अटैच किया गया। रक्षित केंद्र रायपुर से मुल्जिम पेशी कराने गए आर. विकास अग्रवाल एवं आर. शिवानंद साहू को उनकी अभिरक्षा से आरोपित फरार होने पर निलंबित कर जांच आदेशित किया गया है।
HIGHLIGHTS
- तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर किया गया लाइन अटैच l
- लगन से दायित्व निभाने वालों को किया गया प्रोत्साहितl
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। रायपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर बारह पुलिस अधिकारी कर्मचारी को मई माह 2024 के लिए कॉप आफ द मंथ चुना गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति माह “कॉप आफ द मंथ’ पुरस्कार देने की शुरुआत की गई है।
प्रोत्साहित करने थाने में लगेगा फोटो
चुने गए कर्मचारियों को नकद ईनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और जिले के सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा। वहीं अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीनता व पदीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाही करने वालों को लाइन अटैच
इसके साथ ही कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और अशोभनीय आचरण पर तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर लाइन अटैच किया गया। रक्षित केंद्र रायपुर से मुल्जिम पेशी कराने गए आर. विकास अग्रवाल एवं आर. शिवानंद साहू को उनकी अभिरक्षा से आरोपित फरार होने पर निलंबित कर जांच आदेशित किया गया है।