बनारसी बुनकर तैयार कररहे हैं Ambani Family की शादी के लिए साड़ियां, की जा रही है सोने और चांदी की जरी"/> बनारसी बुनकर तैयार कररहे हैं Ambani Family की शादी के लिए साड़ियां, की जा रही है सोने और चांदी की जरी"/>

बनारसी बुनकर तैयार कररहे हैं Ambani Family की शादी के लिए साड़ियां, की जा रही है सोने और चांदी की जरी

बीते दिनों नीता अंबानी ने काशी में बाबा काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा को बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र चढ़ाया था। नीता शहर की दुकानों के साथ-साथ लूम पर भी पहुंचीं थीं। उन्होंने जो साड़ियां ऑर्डर की है, उसकी कीमत एक लाख रुपए से शुरू होकर पांच लाख तक है।

HIGHLIGHTS

  1. बीते दिनों नीता अंबानी वाराणसी शहर पहुंची थीं।
  2. यहां उन्होंने बनारसी साड़ियों के ऑर्डर भी दिए थे।
  3. इन साड़ियों को खास तरीके से तैयार किया जा रहा है।

Anant-Radhika Wedding: फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस समय काफी सुर्खियां बटोर रही है। 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधेंगे। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोनों सात फेरे लेंगे। शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। अंबानी फैमिली इस समय शादी का इनविटेशन देने के लिए सेलेब्स के घर पहुंच रही है। वहीं, बीते दिनों नीता अंबानी बनारस पहुंची थीं, जहां उन्होंने बनारसी साड़ियों में रुचि दिखाई थी। इस दौरान उन्होंने बनारसी बुनकरों को साड़ियों के ऑर्डर भी दिए।

अंबानी फैमिली ने दिया साड़ियों का ऑर्डर

नीता अंबानी ने वाराणसी की कई दुकानों पर साड़ियों की शाॅपिंग की थी। ऐसे में अंबानी फैमिली में होने वाली शादी के लिए बनारसी बुनकर साड़ियां तैयार कर रहे हैं। बनारसी साड़ियां दुनियाभर में पंसद की जाती है। लेकिन अंबानी फैमिली के लिए खास तरीके से इन साड़ियों को तैयार किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश: अंगिका हथकरघा, गोलाघाट वाराणसी के मालिक अक्षय कुशवाहा ने कहा, “कुछ साड़ियां उन्होंने(अंबानी परिवार) मुंबई मंगवाई है, शादी में जो भी साड़ियां जा रही हैं यहीं से जा रही हैं। इन साड़ियों को सोने और चांदी की ज़री से तैयार किया जा रहा है। इनकी कीमत एक लाख रुपए से…

इस जानकारी को समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। अंगिका हथकरघा, गोलाघाट वाराणसी के मालिक अक्षय कुशवाहा ने इस बारे में बताया कि कुछ साड़ियां अंबानी परिवार ने मुंबई मंगवाई है। शादी में जो भी साड़ियां जा रही हैं, वो यहीं से जा रही हैं। साड़ियों को सोने और चांदी की जरी से तैयार किया जा रहा है।

2-3 जुलाई तक मुंबई पहुंचाई जाएंगी साड़ियां

इन साड़ियों की कीमत एक लाख रुपए से शुरू होकर पांच लाख रुपए तक है। बुनकरों को 10-15 साड़ियां बनानी है, जिन्हें असली जरी से तैयार किया जा रहा है। साड़ियों को लेकर काफी पहले से काम किया जा रहा है। कुछ साड़ियां अब तक डिलीवर भी हो चुकी हैं। 2-3 जुलाई तक सभी साड़ियां वहां तक पहुंचा दी जाएंगी।

गुलाबी रंग की साड़ियां अंबानी फैमिली ने ज्यादा पसंद की है। इनमें हजारा बूटी बनारसी साड़ी सबसे खास है। बता दें बनारसी साड़ी को पवित्रता का सूचक माना जाता है। मांगलिक कार्यक्रमों में इन साड़ियों को पहनना शुभ होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button