Aishwarya Rai Birthday: पहले मिस वर्ल्ड, फिर हिंदी सिनेमा और अब ब्रांड एंबेसडर, जानिए ऐश्वर्या राय के बारे में सबकुछ"/> Aishwarya Rai Birthday: पहले मिस वर्ल्ड, फिर हिंदी सिनेमा और अब ब्रांड एंबेसडर, जानिए ऐश्वर्या राय के बारे में सबकुछ"/>

Aishwarya Rai Birthday: पहले मिस वर्ल्ड, फिर हिंदी सिनेमा और अब ब्रांड एंबेसडर, जानिए ऐश्वर्या राय के बारे में सबकुछ

HIGHLIGHTS

  1. साल 1997 में ऐश्वर्या ने इरुवर नाम की तमिल फिल्म से अपना डेब्यू किया।
  2. ऐश्वर्या कई हाॅलीवुड फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं।
  3. ऐश्वर्या ने क्लासिकल डांस भी सीखा हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Aishwarya Rai Birthday: बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उनकी बेहतरीन एक्टिंग और अदाकारी ने हर किसी के दिल में एक अलग ही जगह बना ली है। मिस वर्ल्ड का ताज पहनने से लेकर हिंदी करियर में अपनी शुरुआत करने तक ऐश्वर्या का सफर काफी खूबसूरत रहा था। ऐश्वर्या के अपने करियर की शुरुआत बॉबी देओल के साथ फिल्म और प्यार हो गया के साथ की थी। इससे पहले वे तमिल फिल्म इरुवर में काम कर चुकी थीं। ऐश्वर्या ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं की, लेकिन जितनी भी की सारी सुपरहिट रहीं और इन सभी फिल्मों में ऐश्वर्या की अदाकारी को खूब सराहा गया। आज यानी 1 नवंबर को ऐश्वर्या राय अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन कई हाॅलीवुड फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं। इसके बाद साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ उनकी शादी हुई और वे बच्चन परिवार का हिस्सा बनीं। ऐश्वर्या ने सबसे पहले 9th क्लास में ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर ली थी।

उन्होंने एक टीवी कमर्शियल के लिए विज्ञापन किया था। हालांकि, वे सबकी नजरों में तब आईं, जब उन्होंने कोल्ड ड्रिंक के लिए एक विज्ञापन किया, इसमें उनके साथ आमिर खान भी थे। ऐश्वर्या पढ़ाई में भी काफी अच्छी थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें जूलॉजी सब्जेक्ट काफी पसंद था। वे मॉडलिंग और बॉलीवुड से आने से पहले मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं।

मेडिकल में अपना करियर बनातीं ऐश्वर्या

अगर वे एक्ट्रेस न होतीं, तो मेडिकल में ही अपना करियर बनातीं। उनका नासिक के मेडिकल कॉलेज में मेरिट के आधार पर सिलेक्शन भी हो गया था। इसके अलावा, आर्किटेक्टचर में भी काफी दिलचस्पी रखती थीं। ऐश्वर्या ही ऐसी अकेली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने दो कॉम्पिटिटिव ब्रांड्स के विज्ञापन किए हैं। ये दोनों कोल्ड ड्रिंक ब्रांड के विज्ञापन हैं।

वहीं, साल 1997 में इरुवर नाम की तमिल फिल्म से अपना डेब्यू किया और उसी साल उन्होंने फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड में एंट्री की। ऐश्वर्या ने क्लासिकल डांस भी सीखा हुआ है। उनके शानदार क्लासिकल डांस की झलक फिल्म ताल, उमराव जान, देवदास और जोधा अकबर जैसी फिल्मों में देखने को मिली है।

5 भाषाएं जानती हैं ऐश्वर्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीदरलैंड बोर्ड ऑफ टूरिज्म ने साल 2005 में एलान किया था कि ट्यूलिप फूल की एक वैरायटी का नाम ऐश्वर्या के नाम पर रखा है। बता दें कि ऐश्वर्या का निकनेम गुल्लू है। एक्ट्रेस हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, तमिल और बंगाली भाषा भी जानती हैं। ऐश्वर्या ऐसी पहली भारतीय सेलिब्रिटी हैं, जो फेमस टाॅक शो द ओपरा विनफ्रे शो में गई थीं। उस समय उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

बेहद खूबसूरत ऐश्वर्या की आंखों का रंग

इतना ही नहीं ऐश्वर्या ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं, जिनका वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया था। ऐश्वर्या की आंखों के रंग को लेकर भी कई बार कन्फ्यूजन होती हैं, कि उनकी आंखें ग्रीन है या ग्रे। एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने ये बताया था कि मैडम तुसाद में उनके वैक्स स्टेचू की आंखो का जो रंग है, वहीं उनकी आंखों का असली रंग है।

ऐश्वर्या को कई अवाॅर्ड्स से नवाजा जा चुका है। साल 2009 में ऐश्वर्या को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। साल 2012 में फ्रांसीसी सरकार द्वारा ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस अवाॅर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। ऐश्वर्या राय पहली भारतीय अभिनेत्री बनी हैं, जो कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी में शामिल हुई थीं। साथ ही वे साल 2003 में कान फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनी थीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button