Katni News : कटनी के चूना भट्टा में जलता हुआ मिला मैनेजर का शव, हत्या की आशंका; आग बुझाकर निकलवाया
Katni News : मुडेहरा गांव निवासी शंभू विश्वकर्मा कछगवां गांव स्थित सिमको लाइम स्टोन कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। बुधवार को वह घर नहीं पहुंचे और उनके स्वजन खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार की सुबह परिवार के लोग उनकी खोजबीन करते हुए भट्टे के पास पहुंचे। जहां पर काम करने वालों ने बताया कि भट्टे के अंदर एक शव दिखाई दिया।
HIGHLIGHTS
- सूचना पर कुठला पुलिस मौके पर पहुंची और भट्टे की आग बुझाई।
- शव के जल रहे कपड़े से मैनेजर के रूप में स्वजन ने की पहचान।
- साथ में काम करने वाले कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था।
Katni News : कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के कछगवां गांव में एक चूने भट्टे में मैनेजर का शव मिला है। मैनेजर की हत्या कर शव को भट्टे में फेंके जाने की आशंका जताई गई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर कुठला पुलिस मौके पर पहुंची और भट्टे की आग बुझाते हुए अधजला शव बाहर निकलवाया है। मौके पर जांच की जारी रही।
कपड़े से पहचान मैनेजर के रूप में हुई
स्वजन व मजदूर भट्टे के पास पहुंचे तो धुएं के कारण उनको साफ दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन कपड़े से पहचान मैनेजर के रूप में हुई। पुलिस को सूचना दी गई और ग्रामीणों की मदद से भट्टे की आग बुझाने का प्रयास किया।
नगर निगम की फायर ब्रिगेड के साथ घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
कुठला पुलिस नगर निगम की फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची और भट्टे की आग को बुझाते हुए शव को बाहर निकलवाया। शव आधे से अधिक जल चुका था। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम की भी मदद लेकर जांच की।
साथ में काम करने वाले कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था
स्वजनों का कहना है कि पिछले 25 साल से कंपनी में काम कर रहे थे और उनका साथ में काम करने वाले कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। बोले रात को शंभू अचानक गायब हो गए और फिर शव भट्टे में मिला।
शंभू की हत्या करभट्टे में फेंका गया है, लाठी पड़ी मिली
भट्टे के पास लाठी पड़ी मिली है और खून पड़ा है। जिसके चलते उनको शंका है कि शंभू की हत्या कर भट्टे में फेंका गया है। वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे का कहना है कि सूचना पर शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पीएम के बाद मौत का वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।