NEET Exam Row: नीट परीक्षा में गड़बड़ी को SC ने फिर माना गंभीर, लेकिन काउंसलिंग पर रोक नहीं, जानिए आगे क्या होगा"/>

NEET Exam Row: नीट परीक्षा में गड़बड़ी को SC ने फिर माना गंभीर, लेकिन काउंसलिंग पर रोक नहीं, जानिए आगे क्या होगा

नीट-यूजी परीक्षा में धांधली, केंद्र की मोदी सरकार के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में एक के बाद एक सुनवाई हो रही है, तो दूसरी तरफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ रहा है। विपक्ष तो राजनीति कर ही रहा है।

HIGHLIGHTS

  1. 4 जुलाई को जारी किया गया था नीट परीक्षा का परिणाम
  2. पिछली सुनवाई में भी SC ने NTA को फटकार लगाई थी
  3. शक के घेरे में हैं 67 टॉपर्स और छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स

एजेंसी, नई दिल्ली। मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में अनियमितता से जुड़ी याचिकाओं पर गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सर्वोच्च अदालत ने देश के अलग-अलग हाई कोर्ट में चल रहे केस को एक ही स्थान पर ट्रांसफर करने की याचिका पर संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए। यह याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दायर की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों और शिक्षण संस्थानों द्वारा याचिकाओं पर भी सुनवाई की। एक याचिका में काउंसलिंग पर रोक की मांग की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, जिस पर विस्तार से सुनवाई होना चाहिए, जिसके लिए 8 जुलाई की तारीख तय की गई है।
एक दिन पहले ही रद्द हुई है यूजीसी-नेट परीक्षा

बता दें, एक दिन पहले ही शिक्षा मंत्रालय को पूरी यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करना पड़ी है। नए सिरे से परीक्षा कराने का एलान किया गया है। जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। यही नहीं, परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।

यह परीक्षा 18 जून को ही हुई थी और 11 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा भी NTA ने ही कराई थी और सफलतापूर्वक संपन्न होने का दावा किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button