ओडिशा के बालासोर ज़िले के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 179 लोग घायल : मदद के लिए पश्चिम बंगाल सीएम ने भेजी टीम, आपात हेल्पलाइन नंबर जारी, कई रेलगाड़ियों का रास्ता बदला
ओडिशा के बालासोर ज़िले के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल गाड़ी के पटरी से उतर गई है. ओडिशा के चीफ़ सैक्रेटरी प्रदीप जेना कहा है कि ट्रेन हादसे में घायल हुए 132 यात्रियों को गोपालपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. ये हादसा शाम के क़रीब सात बजे के आसपास बालासोर के पास बाहानगा बाज़ार स्टेशन के नज़दीक हुआ है.
ओडिशा में ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख प्रकट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में शोकाकुल परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने बताया, “इस दुर्घटना पर मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की, दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य चल रहा है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.”
वहीं राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताया है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया है वो बचाव कार्य में हर तरह की मदद करें.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वो दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं.उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 5 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है, “हम स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं. हालात का जायज़ा लेने के लिए मैं कल सुबह घटनास्थल जाऊंगा. हमारी पहली प्राथमिकता घायलों का इलाज और जीवित लोगों की मदद करना है.”
हादसे में तीन ट्रेनें शामिल : हादसा तीन गाड़ियों के बीच हुआ है.
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने सुब्रत पति को बताया कि “शालीमार हावड़ा के पास से चेन्नई जानी वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के क़रीब 10 डिब्बे बालासोर के पास पटरी से उतर गए. ये गाड़ी दूसरी पटरी पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन से टकरा गए. इस कारण यशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन के कुछ डिब्बे भी पटरी से उतर गए.”
ओडिशा के चीफ़ सैक्रेटरी प्रदीप जेना ने बताया है कि “पटरी से उतरने के बाद ट्रेन के कुछ डिब्बे पास की एक मालगाड़ी से टकरा गए.”
उन्होंने कहा, “बालासोर मेडिकल कॉलेज, एससीबी मेडिकल कॉलेज, बालासोर जिला अस्पताल और भद्रक जिला अस्पताल में टीमों को तैयार किया गया है ताकि घायलों का तुरंत इलाज किया जा सके.”
मदद के लिए पश्चिम बंगाल सीएम ने भेजी टीम
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वे घटनास्थल पर अपने राज्य की एक टीम भेज रही हैं ताकि रेलवे के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य किया जा सके. राज्य सरकार ने हादसे की जगह के लिए राहत और बचाव दल रवाना किए हैं. मेडिकल टीमों को भी रवाना किया गया है.
अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार कम से कम रेलगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि उनकी सरकार ओडिशा सरकार से संपर्क में है ताकि घायलों तक पहुंचा जा सके.
उन्होंने दो हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा, “उनकी सरकार तेज़ी से राहत और बचाव कार्य करने की पूरी कोशिश कर रही है.”
पश्चिम बंगाल सरकार ने एक पांच सदस्यीय, टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा है. ये टीम ओडिशा सरकार और रेलवे के साथ कोऑर्डिनेट करेगी. उन्होंने कहा, “मैं खुद मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना पर लगातार नज़र रख रही हूं.”
आपात हेल्पलाइन नंबर जारी
ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी के प्रबंध निदेशक ज्ञान रंजन दास ने कहा है कि राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि पास के जिलों से भी एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना किए जाएं.
हादसे की कुछ तस्वीरें जारी हुई है जिनमें देखा जा सकता है कि रेल के कुछ डिब्बे पलट गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में कई हताहत हो सकते हैं. दक्षिण रेलवे ने एक ट्ववीट कर जानकारी दी है कि रेलवे की तरफ से लोगों की मदद के लिए अस्थायी हेल्पलाइन नंबर 044- 2535 4771 चालू किया गया है.
जीआरएम खड़गपुर ने भी कहा है कि हावड़ा, खड़गपुर, बालासोर और शालीमार स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर चालू कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया है कि एनडीआरएफ़ की टीमें हादसे की जगह पर पहुंच चुकी हैं.
कई रेलगाड़ियों का रास्ता बदला गया
दूरदर्शन ने ख़बर दी है कि हादसे के कारण कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं जबकि कईयों का रास्ता बदला गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस, हावड़ा चेन्नई मेल और हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस शामिल हैं.