YEIDA: यमुना प्राधिकरण करेगा 3690 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण, यीडा सिटी का मुख्य रेलवे स्टेशन बनेगा चोला
YEIDA News दिल्ली हावड़ा रूट का चोला स्टेशन यीडा सिटी का मुख्य रेलवे स्टेशन के रूप में बनाया जाएगा। वहीं 16 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे बनाकर चोला रेलवे स्टेशन को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। वहीं यमुना प्राधिकरण 3690 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण भी करेगा। आगे विस्तार से पढ़िए यीडा की योजना की डिटेल्स।
HIGHLIGHTS
- चोला ने नाेएडा एयरपोर्ट तक बनाया जाएगा 16 किमी लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे।
- एक्सप्रेस वे के दोनों ओर होंगे लॉजिस्टिक एवं वेयर हाउसिंग श्रेणी के सेक्टर।
- नोएडा एयरपोर्ट दिल्ली और मुंबई फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ जाएगा।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। YEIDA दिल्ली हावड़ा रूट का चोला स्टेशन यीडा सिटी का मुख्य रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित होगा। यमुना प्राधिकरण ने रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है। चोला से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 16 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बनाकर जोड़ा जाएगा।
इसके दोनों ओर समानांतर लॉजिस्टिक व वेयरहाउसिंग के सेक्टर विकसित होंगे। प्राधिकरण एक्सप्रेस वे व नए सेक्टरों के लिए नौ गांव की 3690 हे. जमीन का अधिग्रहण करेगा। इसका प्रस्ताव तैयार का जल्द जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। सभी नौ गांव बुलंदशहर जिले हैं। एक्सप्रेस वे बनने से नोएडा एयरपोर्ट दिल्ली मुंबई फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ जाएगा।