लगातार ट्रेन की बोगियों से मृत शरीर को निकालने का काम जारी, अब तक 233 लोगों की मौत : सीएम पटनायक ने इस हादसे के बाद राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम को हुए एक बड़े रेल हादसे ने 233 जिंदगियां ले लीं. शनिवार की सुबह तक राहत एजेंसियों का बचाव कार्य जारी है, जिसमें वह लगातार ट्रेन की बोगियों से मृत शरीर को निकालने का काम कर रही हैं. इसी बीच राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने इस हादसे के बाद राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. कल देर रात हुई इस ट्रेन दुर्घटना में खबर लिखे जाने तक कुल 233 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं करीब 900 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घटनास्थल पर एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, राज्य आपदा बचाव दल और अन्य सहयोगी एजेंसियां मौजूद हैं और वह लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही हैं.