एयर इंडिया की फ़्लाइट AI173 ने गुरुवार को अमेरिका के लिए उड़ान भरी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH बीते मंगलवार रूस के सुदूरवर्ती इलाके में अचानक उतारी गयी एयर इंडिया की फ़्लाइट AI173 ने गुरुवार को अमेरिका के लिए उड़ान भरी है. फ़्लाइट AI173 ने इस हफ़्ते की शुरुआत में दिल्ली से अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को के लिए उड़ान भरी थी.एयर इंडिया ने ट्वीट करके इस फ़्लाइट के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. एयर इंडिया ने फंसे यात्रियों को उतारने के लिए मुंबई से एक दूसरा विमान भेजा था.
लेकिन मंगलवार को इसके इंजन में खराबी आने की वजह से इसे रूस के सुदूरवर्ती कस्बे मागादान में उतरना पड़ा था. इस फ़्लाइट में 232 यात्री और 16 लोगों का चालक दल सवार है. अब यह फ़्लाइट आठ जून को दोपहर दो बजे तक अमेरिका पहुंचेगी.