भारतीय सेना की बढ़ी ताकत, बेड़े में घातक स्वदेशी ‘Nagastra–1’ शामिल, ये है खासियत
HIGHLIGHTS
- भारतीय सैन्य हथियारों में 120 ड्रोन शामिल
- लॉइटरिंग म्यूनिशन कहे जाते हैं यह ड्रोन
- सेना ने 480 लॉइटरिंग म्यूनिशन का दिया था ऑर्डर
Nagastra–1 एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय सेना के बेड़े में घातक हथियार नागास्त्र-1 शामिल हो गया है। नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव लिमिटेड (ईईएल) द्वारा लॉइटरिंग म्यूनिशन नागास्त्र-1 विकसित किया गया है। हर स्वदेशी हथियार दुश्मन के घर में घुसकर उसे ढेर करने में सक्षम है। इस सौदे की खास बात यह है कि पहले इस तरह के ड्रोन विदेश से खरीदे जाते थे, यह पहली बार है जब स्वदेशी कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया गया है।
दरअसल, भारतीय सेना द्वारा आपातकालीन खरीद शक्तियों के तहत 480 लॉइटरिंग म्यूनिशन की आपूर्ति का ऑर्डर दिया गया था। जिसके बाद सोलर इंडस्ट्रीज ने इस ड्रोन को विकसित किया है। फिलहाल कंपनी ने सेना को 120 लॉइटरिंग म्यूनिशन सौंपे हैं।
ये है खासियत
नागास्त्र-1 का वजन 9 किलो है, यह दो मीटर की सटीकता के हमला करने में सक्षम है। 200 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर इसकी पहचान करना संभव नहीं है। इसके साथ ही इसे जमीन से आसानी से लांच भी किया जा सकता है। यह ड्रोन आतंकियों और दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमला भी कर सकता है।