Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड में इस तरीके से करें निवेश, बाजार की मंदी का भी नहीं पड़ेगा असर, जानें एक्सपर्ट की राय
सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी) म्यूचुअल फंड में निवेश बेहतर माना गया है। मार्केट नीचे जाने पर भी इसका कोई असर नहीं होगा।
HIGHLIGHTS
- एसटीपी म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए बेहतर
- मार्केट नीचे जाने पर नहीं होगा कोई असर
- कोई भी डेट फंड स्कीम चुन सकते है निवेशक
Mutual Fund Investment बिजनेस डेस्क, इंदौर। बचत और निवेश की बात होने पर बहुत से लोग सोच में पड़ जाते हैं कि पैसा कहां निवेश किया जाए। शेयर बाजार में लंबे समय का निवेश बहुत अच्छा रिटर्न देता है। शेयर बाजार में पैसा म्यूचुअल फंड के माध्यम से लगाया जाए तो रिस्क भी कम हो जाती है। ताजा समय की बात करे तो बाजार अपने उच्च स्तर पर है और सोने के भाव भी बढ़े हुए हैं। ऐसे समय निवेशक की चिंता यह होती है कि तेजी में किस प्रकार निवेश किया जाए और बाजार में दाखिल हुआ जाए।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
वित्त सलाहकार अरविंद शर्मा के अनुसार ऐसे समय में सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी) म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने का एक अच्छा माध्यम हो सकता है। वो भी ऐसे समय में जब बाजार बहुत ऊंचे स्तर पर होता है। इस माध्यम से निवेशक कोई भी डेट फंड की स्कीम चुन सकता है और इकट्ठा पैसा डाल सकता है।
यह स्कीम बांड और गवर्नमेंट प्रतिभूतियों में पैसा लगाती हैं और इस पर ब्याज भी मिलता है। साथ ही दूसरी स्कीम शेयर बाजार में निवेश करने वाली चुन सकता है और अपना पैसा डेट फंड से इक्विटी फंड में ट्रांसफर कर सकता है और अच्छी बात यह है के यहां प्रतिदिन, साप्ताहिक, महीने में दो बार अथवा महीने में एक बार भी निवेश किया जा सकता है।
मिलेंगे ये फायदे
दरअसल, इस तरह से इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से कुछ फायदे होते हैं। इससे बाजार में हो रही तेजी-मंदी का असर निवेश पर एक दम नहीं पड़ता है। यदि मार्केट नीचे आ जाता है तो इक्विटी म्यूचुअल फंड में यूनिट्स ज़्यादा मिल जाती है और मार्केट ऊपर जाता है तो खरीद यूनिट्स के भाव बढ़ जाते हैं। जो पैसा डेट फंड में डाला है उस पर भी रिटर्न आ जाता है।
इस प्रकार निवेश करने से निवेशक तेजी-मंदी से बच सकता है सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान इस समय इकट्ठा पैसा डालने का सही तरीका है। इस तरीके को निवेशक गोल्ड म्यूचुअल फंड खरीदने में भी उपयोग कर सकता है।