CG Board 12th Topper: 12वीं में टॉप करने वाली महक अग्रवाल ने बताया, कितने घंटे करती थी पढ़ाई और किसे मानती हैं आदर्श
महासमुंद। CG Board 12th Topper: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा में महासमुंद जिले की महक अग्रवाल ने 97.40 अंकों के साथ टाप किया। महक अग्रवाल ने कक्षा 10वीं में भी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त किया था।
12वीं बोर्ड परीक्षा में टाप करने पर महक ने कहा, मैं रोज सुबह और शाम पढ़ती थी। मैंने किसी प्रकार का ट्यूशन नहीं लिया। खुद से मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंची हूं। मेरे इस सफलता के पीछे मेरे मम्मी-पापा और मेरे विद्यालय के प्राचार्य का बहुत बड़ा योगदान है।
उन्होंने मुझे हमेशा पढ़ाई के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ाने को कहा। मुझे लगता है कि पढ़ाई करने के लिए हमें खुद को समय में नहीं बांधना चाहिए। हमें हमेशा अपना 100% अपने पढ़ाई को देना चाहिए ताकि हम अपने पढ़ाई के प्रति पूरा फोकस हो सके।
महक अग्रवाल कक्षा 10वीं में भी छत्तीसगढ़ बोर्ड में दसवां स्थान प्राप्त किया था और दसवां स्थान प्राप्त करने पर हेलीकॉप्टर राइड एवं 1.5 लाख रुपए की राशि पुरुस्कार स्वरूप मिली थी।