Parshuram Jayanti 2024 Wishes: परशुराम जयंती पर दोस्तों, परिजन व रिश्तेदारों को इन संदेशों के साथ दें शुभकामनाएं
HIGHLIGHTS
- हर साल परशुराम जयंती वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है।
- हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया पर्व पर ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था।
- इस साल परशुराम जयंती 10 मई 2024 को मनाई जाएगी।
धर्म डेस्क, इंदौर। हर साल परशुराम जयंती वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया पर्व पर ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। इस साल परशुराम जयंती 10 मई 2024 को मनाई जाएगी। पौराणिक मान्यता है कि भगवान परशुराम जगत के पालनहार भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं। यदि आप भी परशुराम जयंती पर दोस्तों व परिजनों के शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो इन मैसेज के जरिए भगवान के प्रति आस्था प्रकट कर सकते हैं।
परशुराम चाप शर कर में राजे
ब्रह्मसूत्र गल माल विराजे
मंगलमय शुभ छबि ललाम की
आरती की श्री परशुराम की
Happy Parshuram Jayanti 2024
अंगारे नहीं फौलाद है हम
परशुराम की औलाद है हम
ब्राह्मण वंश के हम चीते हैं
जो खुद के जिगर पर जीते हैं
जय श्री परशुराम जयंती 2024
==================
परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
Happy Parshuram Jayanti 2024
==================
लेकर फरसा परशुराम जी रणभूमि में आते है,
तब-तब पापी और अधर्मी को फरसे से मार गिराते है
Happy Parshuram Jayanti 2024
==================
गुरु है वो कर्ण के
अंतर जाने आनंत और मरण के
नमन करता सारा संसार जिसे
बने जल भी अमृत उनके चरण के
Happy Parshuram Jayanti 2024
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’