IPL 2024 KKR Vs RR Dream11: राजस्थान बनाम कोलकाता के मैच में ये खिलाड़ी चमकाएंगे किस्मत! संजू सैमसन की जगह इसको बनाएं कप्तान
खेल डेस्क, इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग में 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर अंक तालिका में नंबर वन पर बनी हुई है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स इस दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। इस आर्टिकल में हम केकेआर बनाम आरआर हेड टू हेट, पिच रिपॉर्ट और बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम के बारे में बताएंगे।
आरआर बनाम केकेआर हेड टू हेड
राजस्थान और कोलकाता दोनों ही टीमें इस आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला बहुत ही कड़ा हुआ है। आइपीएल में दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने 28 बार उतर चुकी हैं, जिसमें 14 मैच केकेआर के नाम रहे हैं। 13 मैचों में आरआर ने जीत हासिल की है। एक मैच टाई रहा है
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डंस की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। यहां पर रन काफी बनते हैं। इस आइपीएल में दो मैच इस पिच पर हो चुके हैं, जिसमें पहले मैच में बहुत रन बने थे। दूसरा मैच दोपहर का था, इसलिए ज्यादा रन नहीं बन सके थे। इस पिच पर अब तक 519 विकेट पेसर्स व 390 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं। इस हिसाब से यह पिच तेज गेंदबाजों की मदद करती है।
कोलकाता व राजस्थान की बेस्ट ड्रीम-11 टीम
विकेटकीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन, फिल साल्ट
बैटर्स- श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, अंगकृष रघुवंशी
ऑलराउंडर्स- सुनील नरेन, आंद्र रसेल, रियान पराग
बॉलर्स- ट्रेंट बोल्ट, वरुण चक्रवर्ती
कप्तान- सुनील नरेन, उपकप्तान- संजू सैमसन