IPL 2024 RCB Vs KKR: शुक्रवार को आरसीबी और केकेआर के बीच टक्कर, देखें हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन व ड्रीम 11"/> IPL 2024 RCB Vs KKR: शुक्रवार को आरसीबी और केकेआर के बीच टक्कर, देखें हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन व ड्रीम 11"/>

IPL 2024 RCB Vs KKR: शुक्रवार को आरसीबी और केकेआर के बीच टक्कर, देखें हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन व ड्रीम 11

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 RCB vs KKR Match Preview: आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की हाई स्कोरिंग पिच पर जब स्टार बल्लेबाजों से लबरज दोनों टीमों का आमना-सामना होगा तो माहौल देखने लायक होगा। आरसीबी ने सीजन के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर पहली जीत हासिल की। वहीं, सीजन के अपने पहले मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से मात दी थी।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

दो महीने के लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल के दूसरे मैच में ही विराट कोहली ने दिखा दिया कि टी20 का खेल उनके अंदर अभी बाकी है। वहीं,आंद्रे रसेल जिस अंदाज में पिछले मैच में अपना दम दिखाया था। उसे भी कोलकाता खुश होगी। दिनेश कार्तिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 गेंदों में 28 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई। लेकिन लगातार दो मैचों में फेल होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल रन बनाने को आतूर होंगे। पिछले सीजन कोलकाता के टॉप ऑर्डर के निराशाजनक प्रदर्शन को फिल सॉल्ट इस बार बदलना चाहेंगे। जबकि गेंदबाजी में हर्षित राणा ने एक झलक दे दी है कि वह डेथ ओवरों में टीम के लिए कितने अहम साबित हो सकते हैं।

दोनों टीमों के पास डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट

दिनेश कार्तिक और रिंकू सिंह डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट हैं। दोनों अपने-अपने टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी है। हालांकि एक बेहद अनुभवी है तो एक युवा ऊर्जा से भरपूर है। साल 2022 से आरसीबी के लिए कार्तिक ने कई मैच जिताऊ पारी खेली है। डेथ ओवरों में उन्होंने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। वहीं, रिंकू सिंह ने अपनी धमाकेदार पावर हिटिंग से कम समय में ही छाप छोड़ दी है। जिसके चलते केकेआर को डेथ ओवरों में अच्छी फिनिश मिली है। ऐसे में दिनेश और रिंकू की भिड़ंत मैच का रूख तय कर सकती है। 2016 के बाद से अब तक बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी में खेले गए पांच मैचों में केकेआर को नहीं हराया है।

रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलाकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड (IPL 2024 RCB Vs KKR Head To Head Record)

आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक 32 आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें बेंगलुरु ने 14 और कोलकाता ने 18 मुकाबले जीते है। केकेआर के खिलाफ बेंगलुरु का हाई स्कोर 213 रन है। जबकि आरसीबी के खिलाफ नाइट राइडर्स का उच्चतम स्कोर 222 रन है।

कोलकाता नाइड राइडर्स आईपीएल 2024 स्क्वॉड

फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोरा, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अनुकूल रॉय, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 स्क्वॉड

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई , कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, विल जैक्स, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले

रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलाकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11 (IPL 2024 RCB Vs KKR Probable Playing 11)

रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफर, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

कोलाकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलाकाता नाइट राइडर्स ड्रीम 11 टीम (IPL 2024 RCB Vs KKR Dream11 Team)

बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, रिंकू सिंह

विकेटकीपर- फिलिप सॉल्ट, अनुज रावत

ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, आंद्र रसेल (उपकप्तान), कैमरून ग्रीन

गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button