Raipur Crime: दिल्ली में बैठकर छत्तीसगढ़ में करता था नशीली दवाओं की सप्लाई, रायपुर पुलिस ने मारा छापा, सप्लायर गिरफ्तार
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे में उपयोग हो रहे सिरप की होलसेल सप्लाई करने वाला अवंतिका रोहिणी नई दिल्ली निवासी मेडिकल एजेंसी के संचालक संदीप भारद्वाज (42) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 600 नग कफ सिरप जब्त किया गया है। आरोपित महाराष्ट्र, असम, गुवाहाटी और नागालैंड सहित अन्य राज्यों में भी बड़ी मात्रा में नशीली सिरप की सप्लाई कर रहा था। छत्तीसगढ़ में वह पिछले एक साल से सक्रिय था। बिना बिल के ज्यादा पैसों में कोडिनयुक्त कफ सिरप की सप्लाई कर रहा था। अब तक उसके द्वारा केवल रायपुर में ही 180 पेटी कफ सिरप की सप्लाई की जा चुकी है।
एसपी संतोष सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चल रहे आपरेशन निजात के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि थाना देवेंद्र नगर में पूर्व में तीन आरोपित पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ के आधार पर नागपुर महाराष्ट्र निवासी कमलेश उपाध्याय को पकड़ा गया।
उससे सप्लाई चेन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सिरप को दिल्ली के डीसी चौक, प्रशांत विहार एसडी शापिंग माल स्थित गणेश फार्मास्युटिकल एजेंसी के संचालक संदीप भारद्वाज से क्रय करना बताया। इसके बाद टीम दिल्ली के रवाना हुई और कार्रवाई करते हुए आरोपित संदीप भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया।