Raipur News: पेंशन राशि ट्रांसफर करने के नाम पर महिला से ठगी, खुद को बैंक कर्मचारी बताकर ऐंठ लिए रुपये, मामला दर्ज
HIGHLIGHTS
- ठग ने बोला-बोला कि आपके पापा का पैसा आया है,पैसे रिसीव कर लो।
- फोन पे के जरिए ट्रांसफर करवाए 97 हजार रुपये।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। राजधानी रायपुर में डीडी नगर थाना क्षेत्र में महिला से ठग ने बैंक कर्मचारी बनकर 97 हजार ठग लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शांति विहार कालोनी डंगनिया रायपुर निवासी संगीता दीवान (31) की रिपोर्ट के अनुसार सात फरवरी को पीड़िता की बहन नारायणपुर बस्तर निवासी सुरभी दुबे शर्मा के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को बैंक वाला बताते हुए बोला कि आपके पापा का पैसा आया है, फोन पे चलाते हो तो पैसे रिसीव कर लो।
तब सुरभि ने कहा कि संगीता दीवान फोन पे चलाती है। उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दो। सुरभि ने संगीता को कांफ्रेंस पर लिया। प्रार्थिया को लगा कि पापा का तीन महीने का पेंशन रुका हुआ है, जिसके लिए बैंक में भी आवेदन दिया था। ठग ने फोन पे ओपन करने के लिए कहा। प्रार्थिया ने फोन पे चालू किया। इसके बाद ठग ने 25 हजार ट्रांसफर कर दिया और उसने अपना अकांउट डिटेल दिया और सेव करने के लिए कहा।
पीड़िता ने उसे सेव कर लिया। बाद में उसने पे पर क्लिक करने बोला। संगीता ने क्लिक कर दिया और उसके बाद फिर से उसने अपना अकांउट डिटेल दिया। इसके बाद पीड़िता ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो पता चला कि दो बार में 97 हजार 888 रुपये कट गए। इसके बाद भी ठग पीड़िता की बहन को फोन कर लगातार बोलता रहा कि उसके पापा का पैसा बचा है, ट्रांसफर करना था।