CG Weather: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश के आसार, तापमान में आएगी गिरावट
रायपुर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के प्रदेश में सोमवार को प्रदेश में मौसम ने अपना रूप बदला।
सुबह-सुबह जहां घना कोहरे के साथ अच्छी बारिश हुई,वहीं दोपहर को हल्की उमस और गर्मी रहती तथा देर शाम से ठंडकता शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के आसार है।
अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा,यहां का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार सुबह से ही रायपुर सहित कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा और तेज बारिश हुई। इसके चलते सुबह आठ बजे तक भी कई क्षेत्रों में शाम जैसा माहौल रहा और अंधेरा ही छाया रहा।
इसका असर हवाई यातायात में भी देखने को मिला। हालांकि बारिश थमते ही मौसम खुल गया। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किमी ऊंचाई पर है। इसके साथ ही प्रचुर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी।
इन क्षेत्रों में हुई बारिश
सोमवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। इनमें रायगढ़ जिला में 7 सेमी,तमनार में 1 सेमी, घरघोड़ा में 1 सेमी, गरियाबंद में 1 सेमी और सिमगा में 1 सेमी बारिश हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।